Bhopal Ganesh Visarjan 2025: अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर शनिवार, 6 सितंबर को राजधानी भोपाल की सड़कों पर ‘ढोल-ताशों’ की गूंज, रंग-बिरंगे गुलाल और भक्तों की भीड़ ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। बारिश के बावजूद हजारों लोगों ने पूरी श्रद्धा से गणेश मूर्तियों के विसर्जन में हिस्सा लिया और प्यारे बप्पा को विदाई दी। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… के नारों के साथ विदाई का यह सिलसिला रात तक चलता रहा।
भोपाल में गणेश मूर्तियों का विसर्जन खल्टापुरा (छोटा तालाब), शाहपुरा झील, सैर सपाटा, हथाईखेड़ा डैम और शहर के अन्य छोटे-बड़े तालाबों में किया गया।
देखें, बप्पा के विसर्जन की तस्वीरें…
सभी फोटो- मोहम्मद औसाफ