Advertisment

Bhopal Gambler Case : किराए के मकान में चल रहा था जुआ, पुलिस ने 40 जुआरियों को पकड़ा, 5.5 लाख रु बरामद

राजधानी में एक बार फिर क्राइम ब्रांच पुलिस Bhopal Gambler Case ने करीब 40 जुआरियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन सभी के पास से 5.53 लाख रुपए नकदी और चार दर्जन से अधिक मोबाइल भी बरामद किया है।

author-image
Bansal News
Bhopal Gambler Case : किराए के मकान में चल रहा था जुआ, पुलिस ने 40 जुआरियों को पकड़ा, 5.5 लाख रु बरामद

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर क्राइम ब्रांच पुलिस Bhopal Gambler Case ने करीब 40 जुआरियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन सभी के पास से 5.53 लाख रुपए नकदी और चार दर्जन से अधिक मोबाइल भी बरामद किया है।

Advertisment

एएसपी क्राइम गोपाल धाकड़ के मुताबिक रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंद्रा कॉलोनी में जमीन मियां के मकान है। उस मकान को जुबैर ने कुछ समय पहले ही किराए पर लिया था। इस मकान में चल रहे जुए की फड़ में रात छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार जुबैर मौलाना और उसके साथियों को रंगे हाथों दबोचा गया है। इतना ही नहीं पुलिस नकदी और चार दर्जन से अधिक मोबाइल भी मिले है,

आधा दर्जन साथियों के साथ फरार
जुए की चौकीदारी कर रहा ध्रुव अपने आधा दर्जन साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने जुबेर मौलाना समेत करीब 40 जुआरियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को मौके से करीब 5.53 लाख रुपए नकदी मिली कार्रवाई से तिलमिलाकर जुबैर मौलाना ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा भी किया था, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं चलने दी।

News police recovered bhopal news 40 gamblers Bhopal Gambler Case Bhopal Gambler Case NEWS Crime Branch Police Bhopal four dozen gamblers Gamblers Case Gamblers Cases gambling mobiles Rs 5.5 lakh Rs 5.53 lakh in cash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें