/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Gender-Change-Case.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल के जेंडर चेंज केस में बड़ा खुलासा
- तंत्र-मंत्र कर कराया था दोस्त का जेंडर चेंज
- गांधीनगर पुलिस ने जीरो पर FIR दर्ज की
रिपोर्ट - सनी मालवीय
Bhopal Gender Change Case: जहां दोस्ती विश्वास की मिसाल मानी जाती है, वहीं भोपाल में दोस्ती में धोखा देने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने तंत्र-मंत्र के जरिए अपने दोस्त का जेंडर चेंज (gender change) करवाया। जेंडर चेंज होने के बाद 27 साल के युवक ने जब शादी के लिए कहा तो उसने पैसों की डिमांड की गई, रुपए नहीं देने पर उसने रिश्ता खत्म कर दिया। आरोपी दोस्त ने 10 लाख के वसूली के लिए ब्लैकमेल और धमकी देना शुरू कर दिया, तो मामला उजागर हुआ। आरोपी के तांत्रिक क्रिया करते हुए वीडियो भी सामने आए हैं। अब मामले में गांधीनगर पुलिस ने जीरो पर FIR दर्ज की है।
जेंडर चेंज मामले में बड़ा खुलासा
राजधानी भोपाल में युवक के जेंडर चेंज करने के मामले में बड़ा खुलासा है। इस युवक का वशीकरण करके जेंडर चेंज कराया गया था। दोस्त ने दी तांत्रिक बनकर अपने दोस्त को जाल में फंसाया और उसका जेंडर चेंज कराया था। इतना ही नहीं आरोपी तंत्र मंत्र के सहारे तांत्रिक क्रिया कर युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। साथ ही वशीकरण यज्ञ कर हॉर्मोन चेंज की दवाइयां भी खिलाई गई।
तंत्र-मंत्र कर कराया दोस्त का जेंडर चेंज
बताया जा रहा है कि आरोपी शुभम ने पीड़ित रंजीत नर्मदापुरम के रहने वाले हैं। शुभम ने रंजीत को लड़की बनाने की साजिश रची और हर्मोन चेंज करने की दवाएं दीं, इतना ही नहीं बहलाफुसला कर इंदौर में जेंडर चेंज का ऑपरेशन कराया। अब मामले में पीड़ित की शिकायत पर भोपाल की गांधी नगर थाना पुलिस ने आरोपी शुभम यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इधर, आरोपी के तांत्रिक क्रिया करते हुए वीडियो भी सामने आए हैं।
[caption id="attachment_850980" align="alignnone" width="740"]
आरोपी शुभम यादव[/caption]
शारीरिक संबंध बनाता था आरोपी शुभम
पीड़ित के अनुसार शुभम ने तांत्रिक बनकर उसे अपने जाल में फंसाया। वह तांत्रिक क्रिया करता था और शारीरिक संबंध बनाता था। रात 8 बजे से 12 बजे तक तांत्रिक पूजा होती थी। उसने शादी का वादा किया था, उस पर भरोसा करके ही जेंडर चेंज ऑपरेशन करवाया। उसने इंदौर में निजी अस्पताल में ऑपरेशन करवा था।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-gender-change-Blackmail-case-236x300.webp)
बंधक बनाया और हॉर्मोन चेंज की दवा खिलाई
पीड़ित ने भी बताया कि आरोपी शुभम ने कहा था कि तुम पर किसी स्त्री की आत्मा का साया है। इसके बाद उसने तांत्रिक क्रिया। इस प्रकार की पूजा पाठ करते हुए वह नाचता था। साथ ही आरोपी ने अपने चाकू के दम पर घर में 1 से 18 अक्टूबर 2024 तक बंधक बनाया था। वह वशीकरण यज्ञ करता और हॉर्मोन चेंज की दवा खिलाता था।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-gender-change-Blackmail-case-3-223x300.webp)
ब्लैकमेल और बदनाम करने की धमकी
पीड़ित ने शुभम यादव पर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक के अनुसार जेंडर चेंज करवाने के बाद जब उसने शुभम से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने उसे नर्मदापुरम बुलाया। यहां उसने फिर संबंध बनाए। इसके बाद 10 लाख रुपए की डिमांड की। साथ ही बदनाम करने की धमकी। आरोपी अब जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...भोपाल में खतरनाक ड्रग्स का ऑनलाइन ऑर्डर, ‘डाकिया’ बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच, छात्र गिरफ्तार, ऐसे मंगाई नशे की खेप
गांधीनगर पुलिस ने जीरो पर दर्ज की FIR
मामले में पीड़ित युवक ने भोपाल कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई थी। अब मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर गांधीनगर थाने में जीरो पर एफआईआर दर्ज की है। अब केस डायरी को नर्मदापुरम कोतवाली भेजा गया है। मामले में नर्मदापुरम पुलिस ने शुरू कर दी है। पीड़ित युवक ने पुलिस से आरोपी खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
MP NEWS: बीमारी ठीक होने का झांसा देकर धर्मांतरण का दबाव, हिंदू दंपत्ति से ठग लिए जेवर और 2 लाख रुपए, VHP ने किया हंगामा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/N9KaR18i-Jabalpur-Religious-Conversion-300x187.webp)
Jabalpur Religion Conversion Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू दंपत्ति को बेटी की बीमारी ठीक करने का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनके कीमती जेवर और करीब दो लाख रुपए भी हड़प लिए। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें