/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-crime-news-1.jpg)
भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट।
भोपाल। MP News: राजधानी में ठगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ये ठग अलग-अलग तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ठग सबसे पहले लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए कम रुपए में घर खरीदने का सपना दिखाते हैं और बाद में दूसरों को बेच देते हैं।
भोपाल के कोलार क्षेत्र में रहने वाले संदीप रमतानी और उसका परिवार का नाम इन ठगों में से एक है, जिसने सरकारी दस्तावेजों में भी की हेर–फेर कर कई लोगों को लाखों रूपए का चूना लगाया है।
फ्लैट बैचने के नाम पर ठगी
संदीप जिले के अलग-अलग जगहों पर बहु-मंजिला इमारत बनवाकर एक ही फ्लैटों को कई लोगों को बेचा है, जिसमें योगेश सूद नाम के व्यक्ति को एक करोड़ 21 लाख रुपए से भी अधिक का चूना लगाया है।
योगेश को 13 फ्लैट देने की बात कही गई थी, लेकिन 10 फ्लैट के अनुबंध और रजिस्ट्री होने के बाद भी उन फ्लैटों को दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया।
पैसे लेकर दूसरों को बेच देते हैं फ्लैट
योगेश सूद ने बताया आरोपी संदीप रमतानी अपनी पत्नी संगीता के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता है। पहले लोगों को फ्लैट सस्ते दामों में बेचने के नाम पर फंसाते हैं और फिर अनुबंध कर और पैसे लेकर दूसरे को बेच देते हैं।
वहीं जब पीड़ित अपने पैसे या फ्लैट लेने पहुंचता है, तो संदीप रमतानी की पत्नी उसे झूठे केस में फंसाने के लिए पुलिस बुला लेती है।
योगेश ने बताया कि उसने इस संबंध में क्राइम ब्रांच से लेकर सभी जगह न्याय की गुहार लगाई, लेकिन दो साल बीत जाने बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, DCP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि योगेश सूद द्वारा हमें आवेदन दिया गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि संदीप पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आगे जैसे साक्ष्य आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Girls Will Be Girls : ऋचा-अली फजल के बैनर की फिल्म का इस फेस्टिवल में होगा प्रीमियर, जानें खबर
Jabalpur News: अयोध्या चलने के लिए घर-घर आमंत्रण, विश्व हिंदू परिषद ने मंगवाए अक्षत कलश
Sreesanth and Gambhir Fight: श्रीसंत ने लगाया गौतम गंभीर पर आरोप, मैच के दौरान कहा ‘फिक्सर’
Budget 2024-25: 1 फरवरी के बजट में नहीं होगी कोई बड़ी घोषणा, करना होगा 6 महीने का लंबा इंतजार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें