/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Fraud.webp)
Bhopal Fraud
हाइलाइट्स
भोपाल में महिला से 25 लाख की ठगी
ठग बने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक
सायबर पुलिस ने जांच शुरू की
Bhopal Fraud: राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है। इसमें जालसाजों ने खुद को मुंबई पुलिस के रिटायर्ड एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक और क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर एक महिला से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली।
शाहपुरा क्षेत्र निवासी विशाखा अग्रवाल को ठगों ने झांसे में लेकर यह रकम हड़पी। ठगों ने महिला को यह विश्वास दिलाया कि उनका नाम जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया है और अगर वे सहयोग नहीं करेंगी तो कानूनी कार्रवाई होगी। डर और धमकी के बीच महिला ने अलग-अलग खातों में 25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस के अनुसार, 20 सितंबर को एक व्यक्ति ने खुद को TRAI (टेलिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का कर्मचारी बताते हुए महिला से संपर्क किया। कुछ देर बाद उनका मोबाइल नंबर बंद हो गया। जांच में सामने आया कि उनके आधार नंबर पर मुंबई में किसी अन्य नाम से नया सिम कार्ड जारी किया गया था।
फिलहाल सायबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ठगों की लोकेशन, बैंक ट्रांजेक्शन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।
खबर अपडेट हो रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें