भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश Bhopal Fog News के साथ ही भोपाल शहर में भी आज सुबह से शीत लहर के कारण शहर में जगह-जगह लोग अलाव के पास बैठे नजर आए। वहीं घर से बाहर निकलने वाले लोग आज ज्यादा गर्म कपड़ों में निकल रहे हैं। घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी काफी कम है। विजिबिलिटी कम होने की वजह सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
साथ ही तेज हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम जारी रहेगा। अभी तापमान और गिर सकता है। शीतलहर चलने के कारण लोग ठिठुर गए हैं। हांड़कंपाऊ ठंड के कारण लोगों ने अलाव का सहारा लिया। घरों में भी हीटर और कोयला जलाकर सर्दी से बचाव की कोशिशें जारी हैं। हीटर, ब्लोअर व ऊनी कपड़ों की खरीदारी भी अचानक बढ़ गई है।
अमरोहा के चित्रकार ने कोयले से दीवार पर पूर्व PM Manmohan Singh का चित्र बनाकर श्रद्धांजलि दी, लिखा अलविदा
अमरोहा के चित्रकार ने कोयले से दीवार पर पूर्व PM Manmohan Singh का चित्र बनाकर श्रद्धांजलि दी, लिखा अलविदा