Advertisment

Bhopal Firing: पुलिस लिखी कार सवार ने की फायरिंग, MP ऑनलाइन से ₹30 हजार ट्रांसफर कराए, मांगने पर चार राउंड फायर किए

Bhopal Firing: भोपाल के अति व्यस्त रोशनपुरा चौराहे के पास शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 की शाम एमपी ऑनलाइन दुकान के बाहर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई।

author-image
sanjay warude
Bhopal Firing

Bhopal Firing

Bhopal Firing: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अति व्यस्त रोशनपुरा चौराहे के पास शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 की शाम उस समय दहशत फैल गई, जब एक एमपी ऑनलाइन दुकान के बाहर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई। लेनदेन के मामूली विवाद में एक युवक ने दुकानदार पर तीन से चार राउंड फायर कर दिए।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1981747339510296644

घटना शाम करीब 5:30 बजे अरेरा हिल्स थाना इलाके के रोशनपुरा चौराहे पर हुई। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति 'पुलिस' लिखी कार (जिसका रजिस्ट्रेशन भिंड जिले का है) से एमपी ऑनलाइन की दुकान पर पहुंचा। उसने दुकानदार, 22 वर्षीय श्याम विजयवर्गीय से अपने एक खाते में ₹30,000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। जब दुकानदार श्याम ने ट्रांसफर की गई रकम वापस मांगी, तो विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपी कार से राइफल/रिवाल्वर निकाल लाया और फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग और नुकसान

आरोपी ने कुल चार राउंड फायर किए। पहली गोली दुकानदार श्याम को छूकर निकल गई। दूसरी गोली पास स्थित अक्षय ज्वेलर्स के शीशे में लगी, जिससे शीशा टूट गया। गोलीबारी के कारण क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान लोकेंद्र सिंह गुर्जर (निवासी भिंड) के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Advertisment

पलट गया था बेटा, वरना सीना पार कर जाती गोली

दुकान संचालक के पिता गोपाल विजयवर्गीय के मुताबिक, बेटे श्याम विजयवर्गीय ने आरोपी से ऑनलाइन ट्रांसफर किए 30 हजार रुपए मांगे तो आरोपी ने पानी मांगा। पानी पीने पर फिर दुकानदार ने रुपए मांगे तो आरोपी ने अपनी कार से रायफल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। बेटा उसे फायरिंग करता देख घुम गया, वरना गोली सीधे सीने को पार कर जाती।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Jabalpur Railway Vendor Fine: जबलपुर रेलवे वेंडर पर ₹1 लाख का जुर्माना, UPI पेमेंट न होने पर यात्री से घड़ी छीनने पर बैन

Advertisment

Jabalpur railway Vendor Fine

Jabalpur Railway Vendor Fine: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के साथ बदसलूकी करने और उसकी स्मार्ट वॉच छीनने के मामले में रेलवे प्रशासन ने वेंडर पर बड़ा एक्शन लिया है। रेलवे ने संबंधित वेंडर पर ₹1 लाख का भारी जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही, वेंडर को भविष्य के लिए रेलवे प्लेटफार्म पर काम करने से प्रतिबंधित (बैन) कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Bhopal Firing MP Online Shop Transaction Dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें