/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Firing-2.webp)
Bhopal Firing
हाइलाइट्स
- गौतम नगर में खौफ जमाना चाहता था हिस्ट्रीशीटर
- गांजा बेचना, अड़ीबाजी और धमकाना था काम
- हिस्ट्रीशीटर की करतूत के नाराज थे रहवासी
Madhya Pradesh Bhopal Gautam NagarRambha Nagar firing Case Update: भोपाल के थाना गौतम नगर क्षेत्र के रंभा नगर में फायरिंग की घटना सामने आई है। इस वारदात में एक कारोबारी को गोली मारी है। जबकि एक अन्य के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 की देर रात की है। 48 वर्षीय कारोबारी सादिक खान अपने घर में बैठे थे। हिस्ट्रीशीटर बदमाश सलमान उर्फ नशा डेंजर ने खिड़की से सादिक पर गोली चला दी। निशाना चूकने पर गोली सादिक के कंधे से आर-पार हो गई। घटना के बाद सलकान भागने की कोशिश करने लगा।
एक युवक के साथ मारपीट की
घटना के बाद आरोपी सलमान ने एक अन्य से मारपीट की। इस बीच क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। सादिक को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने सादिक की हालत गंभीर बताई है। यहां गुरुवार को उसकी सर्जरी की गई। अस्पताल में भी लोगों की भीड़ जुट गई।
चार दिन रेकी कर गोली चला दी
दरअसल, चार दिन पहले सादिक खान और उनके बेटे ने सलमान को अपने घर के सामने खड़े होने और इलाके में गांजा बेचने और बच्चों को डराने-धमकाने से रोका था। जिसके बाद से सलमान ने सादिक को खत्म करने की ठान ली। चार दिन तक उसने सादिक की रेकी की और बुधवार रात मौका पाकर गोली चला दी।
यह खबर भी पढ़ें: AIIMS Bhopal: एम्स में दो डॉक्टरों के वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन, FIR दर्ज, शराब के नशे में पुलिस से की थी अभद्रता
नशे में होने से नहीं लगा निशाना
गौतम नगर टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर के मुताबिक, पूछताछ में सलमान ने बताया कि वह सादिक को जान से मारना चाहता था, लेकिन ज्यादा नशा करने की वजह से वह सटीक निशाना नहीं लगा पाया।
हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी के केस
गुरुवार को आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट के दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। आरोपी सलमान के खिलाफ पुराने हत्या के प्रयास, मारपीट, अड़ीबाजी और चोरी के अपराध दर्ज हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Christian Conversion: सीहोर में ईसाई धर्म अपनाने पर बीमारियां ठीक करने का दावा, बोतलों में तेल और पानी दिया, तीन पर केस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Christian-Conversion.webp)
Madhya Pradesh Sehore Barkhedi Jhagariya Conversion Case: मध्यप्रदेश के सीहोर से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम बरखेड़ी प्रखंड झागरिया में कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि खंडवा और खरगोन के कुछ लोग ग्रामीणों को कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने और दबाव बना रहे थे। सीहोर नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराने की कोशिश का केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें