/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/07-17-1.jpg)
भोपाल। राजधानी भोपाल के दो क्षेत्रों में गुरुवार को आग लगने की घटना सामने आई है। पहली घटना न्यू मार्केट क्षेत्र के रिहायशी इलाके के ताप्ती अपॉर्टमेंट के पांचवें फ्लोर पर आग लगने की है, जिससे यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हलांकि, खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-22-at-5.26.16-PM.mp4"][/video]
इधर भोपाल के एक निजी कालेज की लैब में भी गुरुवार को आग लग गई, दमकल के पहुंचने के लिए जगह न होने के कारण जेसीबी से दीवार को तोड़कर आग पर पाया जाने लगा। यहां आग बुझाने के लिए करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंचीं। वहीं फायर फाइटर के साथ ही खजुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-22-at-5.27.32-PM.mp4"][/video]
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की लैब में आग लगने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक लैब में भारी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था, जिसके चलते आग बहुत जल्दी ही पूरी की पूरी पूरी लैब में फैल गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मौके पर करीब 15 दमकल आग पर काबू पाने में लगी हुई थीं। आग लगने की यह घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है। लैब में रखे कैमिकलों के कारण आग पर काबू पाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, इस घटना में किसी भी प्रकार की जन हानि की सूचना नहीं है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें