Advertisment

Bhopal Fire : दीपावली की रात भोपाल में कपड़ा की 12 दुकानों और स्टेशनरी में लगी आग

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Fire : दीपावली की रात भोपाल में कपड़ा की 12 दुकानों और स्टेशनरी में लगी आग

भोपाल। Bhopal Fire राजधानी भोपाल में दीपावली की रात कुछ व्यापारियों के लिए नुकसान साबित हुई यहां दो जगह दुकानों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आपको बता दें करोंद हाउसिंग बोर्ड में दीपावली यानि सोमवार की रात कपड़ों की 12 दुकान में आग लग गई। तो वहीं दूसरी ओर बल्लभ नगर स्थित एक स्टेशनरी में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।

Advertisment

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड -
आपको बता दें आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आपको बता दें दीपावली के मौके पर अक्सर आगजनी की घटनाएं सामने आती हैं जिसकी वजह से पहले ही शहर में फायर ब्रिगेड की टीमों को एलर्ट मोड पर रखा गया था। इसी के चलते रात में 8 से 10 बजे तक ही फटाखों को चलाने की इजाजत थी। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

दुकानें जलकर खाक -
बैरागढ के स्टेशन मार्ग पर स्थित एक दुकान में लगी। सूचना मिलने पर
मौके पर फायर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही यहां बचे हुए माल को भी मशक्कत के साथ बाहर निकाला गया। इसी तरह स्टेशनरी दुकान में भी भीषण आग लगने से काफी नुकसान हुआ।

MP Breaking News bhopal news Fire bhopal fie bhopal stationary fire kapda dukan fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें