/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dby7K8vL-Bhopal-Fire.webp)
Bhopal Fire
हाइलाइट्स
भोपाल स्टेशन के पास भीषण आग
लकड़ी के 6 टाल जलकर राख
25 दमकलों ने संभाला मोर्चा
Bhopal Fire: राजधानी भोपाल में रविवार, 9 नवंबर की शाम लकड़ी के टालों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने करीब 5 से 6 टालों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में धुएं के घने गुबार छा गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
लकड़ी के टालों में लगी आग
आग भोपाल मेन रेलवे स्टेशन के पास पात्रा पुल के समीप स्थित लकड़ी के टालों में शाम करीब 7:30 बजे लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। एहतियात के तौर पर भारत टॉकीज इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।
राहत कार्य जारी
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 से 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। बताया जा रहा है कि टालों में लकड़ी और फर्नीचर का बड़ा स्टॉक रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड टीम के परवेज के मुताबिक, आग बुझाने के लिए 20 से 25 दमकल लगी हैं। आगे की तरफ से आग को कंट्रोल कर लिया गया है।
देखें भीषण आग की तस्वीरें...
[caption id="attachment_928624" align="alignnone" width="911"]
भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास लकड़ी (टिम्बर) मार्केट में नेशनल शॉ मिल में लगी भीषण।[/caption]
[caption id="attachment_928625" align="alignnone" width="914"]
भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास लकड़ी (टिम्बर) मार्केट में नेशनल शॉ मिल में लगी भीषण।[/caption]
[caption id="attachment_928626" align="alignnone" width="932"]
भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास लकड़ी (टिम्बर) मार्केट में नेशनल शॉ मिल में लगी भीषण।[/caption]
[caption id="attachment_928627" align="alignnone" width="933"]
भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास लकड़ी (टिम्बर) मार्केट में नेशनल शॉ मिल में लगी भीषण।[/caption]
ये भी पढ़ें: Jiwaji University Chemical Scam: पूर्व कुलगुरु समेत 12 आरोपियों को कोर्ट से क्लीन चिट, EOW की रिपोर्ट पर फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें