Madhya Pradesh Bhopal News: राजधानी भोपाल में राजाभोज एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल यहां एयरपोर्ट के रनवे पर शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग की वजह से दिल्ली से भोपाल पहुंची इंडिगो की फ्लाइट लैंड नहीं कर पायी। हालांकि आग लगने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद फ्लाइट की लैंडिग हो सकी।
जानकारी के मुताबिक, रनवे पर पक्षियों को भगाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल किया गया था। इसी से रनवे की घांस में आग लग गई। हालांकि तुरंत ही आग बुझा दी गई जिससे इधर-उधर नहीं फैल सकी, लेकिन रनवे पर आग की खबर लगने से लोगों में दहशत फैल गई।
Advertisements