Advertisment

Bhopal Fire News : जेल रोड पर खड़े वाहन में लगी आग,कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान, टला बड़ा हादसा

भोपाल। राजधानी के जेल रोड पर सड़क के किनारे खड़े एक वाहन में Bhopal Fire News अचानक आग लग गई। आग लगते ही लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया

author-image
Bansal News
Bhopal Fire News : जेल रोड पर खड़े वाहन में लगी आग,कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान, टला बड़ा हादसा

भोपाल। राजधानी के जेल रोड पर सड़क के किनारे खड़े एक वाहन में Bhopal Fire News अचानक आग लग गई। आग लगते ही लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी। आग की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस भी मौके पहुंची। पुलिस का कहना है कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जाएगी। फिरहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Advertisment

Bhopal Fire News

बताया जा रहा है कि खड़े ट्रक पर बोनट में स्पार्क होने के कारण आग लगी। जिस समय ट्रक मेें आग लगी उस समय ट्रक के अंदर कंडक्टर संतोष मौजूद था। आग लगते ही कंडक्टर ने जान बचाते हुए ट्रक से कूदा। बताया जा रहा है कि ट्रक थाना निशातपुरा अंतर्गत करोंद न्यू जेल रोड मोतीलाल नगर पुलिया पर ट्रक खाली खड़ा था। घटना 2.30 बजे की बताई जा रही है।

Bhopal Fire News

फायर ब्रिगेड गांधीनगर, छोला, निशातपुरा के जवानों समेत रहवासी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस दौरान फायर फाइटर पंकज यादव ने मोर्चा संभाला। जानकारी ये भी आ रही है कि इस रोड पर लाइन से खाली व भरे सिलिंडर की गाड़ियां खड़ी रहती है। घटना के समय भी आसपास सिलिंडर से भारी गाड़िया खड़ी थी। जिसे तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस द्वारा हटवाया गया। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सिलिंडर की गाड़ियां नहीं हटवाई जाती तो आग बड़ा हादसा हो सकता था।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Fire team spot Truck New Jail Road Nishatpura police station vehicle Fire Department Bhopal Fire News Bhopal Fire News today Jail Road Karond Motilal Nagar Pulia parked
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें