/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/fire-8.jpg)
भोपाल । भोपाल में भारत टॉकीज के पास लकड़ी के गोडाउन में बुधवार गुरूवार द​रमियानी रात भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि आग ​लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
क्या कहते हैं स्टेशन प्रभारी —
फायर बिग्रेड ड्रायवर नईम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आग काफी भीषण थी जिसे बुझाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह करीब 6:30 बजे आग लगी। आग की सूचना 6.55 बजे लगी। इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पाया गया। तो वहीं आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। फायर स्टेशन प्रभारी साजिद खान के बताए अनुसार आग लगने की वजह अज्ञात है। आग इतनी भीषण थी कि लपटें 20 फीट ऊची उठीं। डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें