Advertisment

FITJEE के मालिक को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची MP पुलिस: सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन, कहा-पैसे वापस दिलाए जाएं

Bhopal FIITJEE Coaching Case: FITJEE के मालिक को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची MP पुलिस: सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन, कहा-पैसे वापस दिलाए जाएं

author-image
Rohit Sahu
FITJEE के मालिक को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची MP पुलिस: सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन, कहा-पैसे वापस दिलाए जाएं

Bhopal FIITJEE Coaching Case: भोपाल के FITJEE कोचिंग सेंटर के बाहर मंगलवार को अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। अभिभावकों ने FITJEE के मालिक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।अभिभावकों ने कोचिंग मालिक डीके गोयल के बैंक अकाउंट को सीज कर अभिभावकों के सारे पैसे लौटाने की भी मांग की। प्रदर्शन के बाद एमपी पुलिस डीके गोयल को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची।

Advertisment
गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पहुंची टीम

कोचिंग के मालिक डीके गोयल की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि इसके लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है, जिनमें से एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और गोयल के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस गोयल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और उसके ठिकानों की गहनता से तलाशी ली जा रही है।

700 बच्चों से कोचिंग ने लिए एडवांस पैसे

भोपाल के इस कोचिंग सेंटर में पूरे प्रदेश से लगभग 700 बच्चे पढ़ते थे। माता-पिता ने बताया कि उन्होंने 2 लाख से लेकर 8 लाख रुपये तक जमा किए हैं। साथ ही, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि कोचिंग ने उनसे पोस्ट-डेटेड चेक (PDC) जमा किए थे, जिसके कारण से माता-पिता न तो अपने बच्चों का दूसरी जगह एडमिशन करवा पा रहे थे और न ही वह सेंटर छोड़ पा रहे थे। इसी का फायदा उठाते हुए सेंटर मालिक समय-समय पर फीस लेते रहे।

सेंटर बंद होने से बच्चे परेशान

बंसल न्यूज से बात करते हुए, चित्रकूट से आए एक बच्चे के पिता हेमंत मिश्रा ने बताया कि वह 600 किलोमीटर का सफर करके प्रदर्शन में शामिल होने आए थे। उनका कहना था कि उनका बेटा कोचिंग के कारण ही घर से दूर भोपाल में किराए से रहता है और पढ़ता है। जब से सेंटर बंद हुआ है, बच्चा बहुत परेशान है। साथ ही, अपने बूढ़े माता-पिता को घर छोड़कर आने में मुझे भी बहुत परेशानी हो रही है।

Advertisment
फीस रिफंड कराने का मिले लिखित आश्वासन

एक और बच्चे की मां ने बंसल न्यूज से बात करते हुए बताया कि वह इससे पहले एमपी नगर थाने में इसकी शिकायत कर चुके हैं। कलेक्टर ऑफिस में जाकर कलेक्टर से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से यही आश्वासन मिला है कि तीन लोगों की टीम बनाकर हमने दिल्ली भेजी दी है डीके गोयल को अरेस्ट करने के लिए। लेकिन अभी तक डीके गोयल को गिरफ्तार नहीं किया गया है, न ही हमें फीस रिफंड का कोई लिखित आश्वासन मिल रहा है।

प्रशासन ने दिखाई लापरवाही

अभिभावकों का आरोप है कि प्रशासन इस केस को लेकर सख्त नहीं है। 32 साल पुराने संस्थान का बंद होना छोटी बात नहीं है। पेरेंट्स का आरोप है कि प्रशासन इस केस को लेकर सख्त नहीं है 32 साल पुराने संस्थान का बंद होना छोटी बात नहीं है हम सरकार से मांग करते है कि सरकार जल्द से जल्द इसमें कार्यवाही करे और कोचिंग संस्थान को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी करें ताकि हमारी तरह किसी और बच्चों के माता-पिता परेशान न हो

यह भी पढ़ें: MP NEWS : पीएम मोदी के दौरे पर सीएम मोहन का बड़ा बयान, बताया- प्रदेश में कब और कहां आएंगे प्रधानमंत्री?

Advertisment
DELHI वाले DK GOEL FIITJEE के खिलाफ BHOPAL FITJEE DK Goyal FITJEE Coaching case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें