Advertisment

Bhopal News: पार्टी के शोर से सो नहीं पा रहा था नवजात, पिता ने स्पीकर बंद करने को कहा तो पड़ोसी ने काट दिया गला

Bhopal News: अयोध्या इलाके में रविवार रात को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। तेज आवाज में गाने बजाने से रोकने पर बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी।

author-image
Kushagra valuskar
Bhopal News: पार्टी के शोर से सो नहीं पा रहा था नवजात, पिता ने स्पीकर बंद करने को कहा तो पड़ोसी ने काट दिया गला

Bhopal News: भोपाल के अयोध्या इलाके में रविवार रात को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। तेज आवाज में गाने बजाने से रोकने पर बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। मृतक का नाम मनोज चौरे (28) है। वह चार दिन पहले ही दूसरी बार पिता बने थे।

Advertisment

पड़ोस में रहते हैं आरोपी

तेज आवाज के कारण मनोज का नवजात बेटा शो नहीं पा रहा था। उन्होंने आवाज कम करने के लिए कहा तो आरोपियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों में दो सगे और एक ममेरा भाई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं से ठंड का सितम: अगले 2 दिनों में 3-4 डिग्री सेल्सियस और गिरेगा तापमान

चार दिन पहले बने थे पिता

थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने कहा कि मनोज चौरे की 3 साल पहले शादी हुई थी। उसका पहला बेटा डेढ़ साल का है। चार दिन पहले दूसरा बेटा हुआ। मृतक के पड़ोसी शिवकांत के अनुसार, रविवार रात को प्रहलाद कुशवाह, उसका भाई राजू और ममेरा भाई प्रदीप नॉन वेज की पार्टी कर रहे थे। वे तेज साउंड में गाने भी बजा रहे थे। तीनों शराब के नशे में थे।

Advertisment

आवाज कम करने को कहा तो भड़क गए आरोपी

तेज आवाज के कारण मनोज का बेटा सो नहीं पा रहा था, तो मनोज ने उनसे आवाज कम करने को कहा। इतना सुनते ही तीनों बाहर आए। मनोज कुछ कहता, उससे पहले राजू और प्रदीप ने उसका हाथ पकड़ लिया। प्रहलाद ने चाकू से गला रेत दिया।

ऑटो से लेकर अस्पताल पहुंचे

मनोज की चीख सुनकर आसपास के लोग बचाने के लिए। वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। तुरंत मनोज को अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद मनोज तड़प रहा था।

कई बार कॉल करने के बाद एंबुलेंस नहीं आई। ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:खंडवा, छिंदवाड़ा समेत MP के सात जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा: राज्य सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

bhopal news MP news Bhopal Crime News भोपाल न्यूज़ मध्यप्रदेश समाचार neighbor killed father
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें