Advertisment

Bhopal Crime News: डॉक्टर पिता-बेटी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- बूढ़ा हो गया हूं; अब सहा नहीं जाता

Father Daughter Suicide in Bhopal: भोपाल के गोविंदपुरा शक्ति नगर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनकी बेटी की शव मिला है।

author-image
Kushagra valuskar
Bhopal Crime News: डॉक्टर पिता-बेटी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- बूढ़ा हो गया हूं; अब सहा नहीं जाता

भोपाल में फंदे पर लटका मिला डॉ. का शव।

Father Daughter Suicide in Bhopal: भोपाल के गोविंदपुरा शक्ति नगर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनकी बेटी की शव मिला है। पुलिस के अनुसार, बेटी को जहर देकर मारने के बाद पिता ने आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से पिता का मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक सुसाइड नोट लिखा था।

Advertisment

सुसाइड नोट में पिता ने जताई अपनी मजबूरी

सुसाइड नोट में बुजुर्ग ने लिखा कि उनकी बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह खुद भी कई बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने लिखा कि मैं स्वयं कई बीमारियों का शिकार हूं। मुझे भी सेवा की जरूरत है, लेकिन बेटी की देखभाल भी मुझे ही करनी होती है। अब यह सब नहीं सहा जाता। थक गया हूं, इसी कारण अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं।'

publive-image

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि 82 वर्षीय हरिकिशन शर्मा शक्ति नगर में रहते थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। बेटी चित्रा शर्मा (36 साल) उन्हीं के साथ रहती थी। चित्रा आयुर्वेदिक डॉक्टर थीं। मां की मौत के बाद उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

रविवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पिता और बेटी ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचने पर पिता का शव रस्सी से बने फंदे पर लटका हुआ मिला, जबकि बेटी का शव बेडरूम में बिस्तर पर पड़ा हुआ था।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1896128490619171240

पिता ने संभाला था बेटी की देखभाल का जिम्मा

हरिकिशन शर्मा भेल से रिटायर्ड हो चुके थे। घर पर ही एक डिस्पेंसरी चलाते थे, जहां वे लोगों का आयुर्वेदिक इलाज करते थे। उनकी पत्नी और बेटे की पहले ही मौत हो चुकी थी, जिसके बाद से वह तनाव में रहते थे। पुलिस के मुताबिक, हरिकिशन खुद कई बीमारियों से ग्रस्त थे, लेकिन बेटी की देखभाल का जिम्मा उन्हीं पर था।

घटना स्थल पर जहां हरिकिशन ने फांसी लगाई। वहां बड़ी मात्रा में दवाएं मिली हैं, जो वे लोगों को दिया करते थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें-

भोपाल पुलिस में पहली बार ACP को ऐसी सजा: ड्यूटी से गायब मिली ACP अनीता शर्मा, DCP रियाज इकबाल ने लिया ये एक्शन

Advertisment

CM मोहन ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी: सिर्फ ₹5 में मिलेगा बिजली का स्थायी कनेक्शन, किसान आभार सम्मेलन में ऐलान

Bhopal Crime News Bhopal Suicide Case Father daughter suicide Govindpura Shakti Nagar incident Harikishan Sharma suicide Chitra Sharma death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें