Advertisment

बैरसिया में‌ 4‌ सेकंड में 2 लाख चोरी: सरेराह बाइक की डिग्गी में रखे रुपये पार कर गायब हुआ चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

किसान ने बाइक की साइड डिक्की में रखे थे रुपए। सिर पर गमछा डाले बदमाश ने पीछा कर रुपए चोरी किए।

author-image
Bansal news
bhopal theft

bhopal Theft: भोपाल के बैरसिया पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार, 4 अप्रैल को दिनदहाड़े किसान के 2 लाख रुपए से भरा एक थैला बदमाश लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात क्षेत्र के सीसीवीटी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदताशों की तफ्तीश में जुट गई है। घटना गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 की है। जिसके वीडियो फुटेज दूसरे दिन सामने आए।

Advertisment

बाइक की साइड डिक्की में रखी थी रुपए की थैली

किसान मोहर सिंह नाम का किसान शुक्रवार दोपहर बैरसिया पुलिस थाना क्षेत्र की एक बैंक पहुंचा। यहां से किसान ने मोहर सिंह ने खेती के लिए बैंक से 2 लाख रुपए निकाले, जिसे एक थैले में भरकर बंडल बनाया और अपनी बाइक की साइड की डिक्की में रख दिए। किसान पर एक बदमाश नजर थी।

बदमाश सिर पर गमछा डाले पैदल बाइक तक पहुंचा

किसान मोहर सिंह बैंक से रुपए लेकर बाइक से आगे बढ़ा और कुछ दूरी पर जाकर रोड किनारे ठहरा। रोड पर बाइक टेकी और एक ओर चला गया। किसान का पीछा करते हुए पैदल बदमाश बाइक तक पहुंचा। बदमाश अपने सिर पर गमछा डाले हुए था। किसान की बाइक पर नजर नहीं थी।

bhopal chori

जिस रास्ते से बदमाश आया, उसी रास्ते से फरार

तेज गति से बदमाश पैदल बाइक के पास पहुंचा और बाइक की डिक्की से 2 लाख रुपए से भरी थैली निकालकर फरार हो गया। बदमाश रुपए चोरी करने के लिए जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते से रुपए लेकर चला गया। किसान के पास से एक व्यक्ति बाइक के पास आया, लेकिन वह कुछ समझ नहीं पाया।

Advertisment

शिकायत पर जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस

वारदात के बाद जब किसान वापस लौटा तो देखा कि बाइक की डिक्की में रुपए से भरी थैली नहीं है। जिसके बाद किसान हरकत में आया और बैरसिया थाना पुलिस को चोरी की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।

ये खबर भी पढ़ें:लखनऊ में CM योगी से मिले MP विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, यूपी दौरे पर दूसरे नेताओं से भी की मुलाकात

पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का किया दावा

घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई थी, जिसके वीडियो फुटेज बैरसिया थाना पुलिस ने जुटाए और अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Advertisment

लोकायुक्त पुलिस में 7 डीएसपी के तबादले, 3 DSP पुलिस मुख्यालय भेजे गए

MP Lokayukta Police Transfer

MP Lokayukta Police Transfer: लोकायुक्त पुलिस विभाग में सात उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) के तबादले कर दिए गए हैं। इसमें 4 अधिकारियों को लोकायुक्त कार्यालय तो वहीं तीन अधिकारी भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजे गए है। पुलिस मुख्यालय, भोपाल में भेजे जाने वालों की सूची में DSP संजय शुक्ला, अनिरूद्ध माधिचर, रामदयाल मिश्रा शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Bhopal Bairasia theft Bairasia 2 lakh rupees theft farmer money stolen in Bairasia 2 lakh stolen from trunk in Bairasia Bairasia theft CCTV Bairasia me 2 lakh chori
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें