Advertisment

Bhopal Family Court : पति बोला, जब तक जेल में बंद है बाबा, तब तक करता रहेगा ब्रह्मचर्य व्रत का पालन, दो वर्ष से परेशान है पत्नी

पति बोला, जब तक जेल में बंद है बाबा, तब तक करता रहेगा Bhopal Family court ब्रह्मचर्य व्रत का पालन, दो वर्ष से परेशान है पत्नी

author-image
Bansal News
Bhopal Family Court : पति बोला, जब तक जेल में बंद है बाबा, तब तक करता रहेगा ब्रह्मचर्य व्रत का पालन, दो वर्ष से परेशान है पत्नी

भोपाल। राजधानी के महिला थाना स्थित Bhopal Family court परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। परिवार परामर्श केंद्र पहुंची एक महिला ने अपनी शादी बचाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है। अधिकारियों को शिकायत करते हुए महिला ने बताया ​कि शादी के बाद उसके पति ने बोला था कि जब तक बाबा जेल से छूट नहीं जाते तब तक वह ब्रह्मचारी रहेगा। पति के इस बात से पत्नी करीब दो वर्षो से परेशान है। पत्नी ने ससुराल वालों पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

Advertisment

अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई
महिला ने बताया कि शादी के 2 साल बाद भी पति ब्रह्मचर्य व्रत का पालन किए हैं। महिला ने कहा कि पति एक बाबा का बहुत बड़ा भक्त है और इस समय वो बाबा जेल में है। पत्नी ने बताया कि पति का कहना है कि जब तक बाबा जेल से छूटकर बाहर नहीं आते तब तक वह गृहस्थ जीवन शुरू नहीं करेगा। पति के इस ब्रह्मचर्य व्रत से प​त्नी परेशान है और दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक व​ह इस परेशानी से उबर नहीं पा रहीं है। पति के ब्रह्मचर्य व्रत से परेशान होकर पत्नी ने अब परिवार परामर्श केंद्र के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
परिवार परामर्श केंद्र में महिला ने अधिकारियों को शिकायत करते हुए बताया महिला ने बताया कि उसके ससुराल वाले बाबा के नाम पर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। ससुराल पक्ष ने बाबा को छुड़वाने के नाम पर उसके अभिभावकों से 12 लाख रुपए मांगे हैं।

2 साल पहले हुई थी शादी
पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले मैट्रिमोनियल विज्ञापन के जरिए हुई थी। पति गुजरात में सरकारी पद पर है। और उसके ससुराल वाले एक बाबा के भक्त है। पत्नी ने बताया कि शादी के अगले ही दिन उसके पति ने बताया कि बाबा ने कहा कि पत्नी मनहूस है। महिला ने बताया कि शादी के बाद पति ने कहा था कि बाबा ने सपनों में आकर बताया कि तुम्हारी पत्नी मनहूस है। इसी कारण शादी के वक्त विवाह अग्नि बूझने लगी थी। इसके बाद पति मामूली बात पर ताना देता था।

Advertisment

मार्च में होगी पति की काउंसलिंग
परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर मोहिब अहमद ने बताया कि अंधविश्वास के कारण रिश्ते में दरार आ रही है। महिला घबराई है। ससुराल पक्ष को काउंसलिंग के लिए बुलाया है पति ने मार्च के पहले हफ्ते में आने को कहा है। उसी समय पति की काउंसलिंग की जाएगी और अंधविश्वास को दूर किया जाएगा।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Husband bansal mp today news bansalnews mp news in hindi jail latest mp news in hindi bhopal reached woman family Baba Bhopal Family court Brahmacharya Brahmacharya Vrat Brahmacharya Vrat NEWS Brahmacharya Vrat TODAY NEWS counseling center Family court Husband said marriage. Complaining authorities wife two years woman said
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें