Advertisment

भूत बनकर ससुराल वालों को डराती थी बहू: आईने के सामने बैठकर करती थी अजीब हरकतें, मामला जानकर दंग रह जाएंगे

Bhopal Family Court News: भोपाल में भूतिया बहू की खबर चर्चा में है। महिला अपने कमरे में आईने के सामने बैठकर अजीब हरकते करती और जोर से चिल्लाती थी।

author-image
Kushagra valuskar
भूत बनकर ससुराल वालों को डराती थी बहू: आईने के सामने बैठकर करती थी अजीब हरकतें, मामला जानकर दंग रह जाएंगे

Bhopal Family Court News: भोपाल में भूतिया बहू की खबर चर्चा में है। महिला अपने कमरे में आईने के सामने बैठकर अजीब हरकते करती और जोर से चिल्लाती थी। बहू की ऐसी हरकत देख ससुराल वाले परेशान हो गए। अब भूतिया मामला फैमिली कोर्ट तक जा पहुंचा। कोर्ट में महिला के बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला...

Advertisment

दरअसल, भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक पति ने पत्नी से तलाक की अर्जी लगाई थी। ऐसे में अदालत ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की और दोनों को बुलाया। पति ने बताया कि महिला भूतों की आवाज निकालती है और अजीब हरकतें करती है। जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है।

मन बहलाने के लिए किया ऐसा

जब महिला से इस बारे में पूछा गया तो उसका कहना है कि ससुराल के लोग बहुत काम करवाते है। इसलिए मन बहलाने के लिए उसने ऐसा करना शुरू कर दिया। वह भूतों की तरह हरकत करके पूरो परिवार को डराती थी।

आईने के सामने बैठकर करती थीं अजीब हरकतें

महिला ने कहा कि वह मन बहलाने के लिए इस तरह की हरकत करती थी। जब पति कमरे में होता था तो शीशे के सामने बैठकर अजीव आवाज निकालती थी। जब पति ने पूछा कि ऐसा क्यों करती है, तो पत्नी ने कहा कि यह मजाक है।

Advertisment

ससुराल वाले करवाते हैं बहुत काम

उसने बताया कि ससुराल वाले उससे बहुत काम करवाते है। उसके पास समय नहीं बचता था। ऐसे में उसने डराना शुरू कर दिया, ताकि उससे कम काम करवाया जाए। जब में लगातार पति को डराती रही तो वह डर गया। उसने डिवोर्स की अर्जी फाइल कर दी।

जब फैमिली कोर्ट में महिला को बुलाया गया तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल इस मामले में काउंसलिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें-

माताएं रहेंगी हेल्दी, गर्भवतियों के लिए बर्थ वेटिंग रूम, रोजाना मिलेंगे इतने पैसे भी

Advertisment

2025 की मोहन यादव कैबिनेट की दूसरी बैठक में बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

bhopal news family court फैमिली कोर्ट ghost daughter in law bhuitya bahu भूतिया बहू
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें