/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-News-43.jpg)
ATS and NCB Raid In Bhopal Factory: भोपाल में ड्रग्स बरामदगी को लेकर गुजरात के गृहमंत्री सांघवी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का ट्वीट सामने आए हैं। वहीं आरोपियों की कोर्ट में पेशी भी हो चुकी है। कोर्ट ने आरोपियों को 8 दिन की रिमांड पर सौंपा है। ATS-NCB आरोपियों को रिमांड पर लेकर गुजरात रवाना हो गई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
बता दें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और एटीएस गुजरात (Gujrat ATS) ने मिलकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद की थी। इस ऑपरेशन में एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई जहां ड्रग्स बनाई जा रही थी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर ड्रग की खेती हो रही थी और प्रदेश की कानून व्यवस्था की नजर नहीं थी। यह सबसे हैरानी वाली बात रही।
सीएम मोहन यादव बोले हम हर तरह से नशे के खिलाफ
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1842963242844565630
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उनकी सरकार नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ाई में केंद्रीय एजेंसियों और राज्य सरकार के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने भोपाल पुलिस के सहयोग की सराहना की थी। मुख्यमंत्री ने कहा, "आपके स्नेहपूर्ण शब्दों के प्रति मैं अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
गुजरात के गृहमंत्री ने की थी एमपी सरकार की सराहना
https://twitter.com/sanghaviharsh/status/1842920077064110123
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी ने सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश पुलिस की प्रशंसा की है, जिन्होंने गुजरात एटीएस और एनसीबी दिल्ली के साथ मिलकर भोपाल में एक संयुक्त ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से ऑपरेशन की सफलता सुनिश्चित हुई और उन्हें हार्दिक बधाई दी। सिंघवी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस आगे भी गुजरात एटीएस की मदद कर रही है और विभिन्न राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वित प्रयासों से ही नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें