/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bhopal-Express-Service-Restored.webp)
Bhopal Express Service Restored: उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे ने 11 दिनों तक भोपाल एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया था।
इसकी वजह से गाड़ी संख्या 12155/12156 रानी कमलापति–निजामुद्दीन- रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस को 5 से 17 सितंबर तक निरस्त करने का निर्णय लिया था।
अब इस निर्णय को बहाल कर दिया गया है। अब ये ट्रेन अपने निर्धारित समय और मार्ग पर चलती रहेगी। आपको बता दें कि दोनों ट्रेनों से भोपाल रेल मंडल से रोजाना करीब 4000 से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829374024993878499
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
गाड़ी नंबर- 20171 रानी कमलापति–निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी नंबर- 20172 निजामुद्दीन–रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी नंबर- 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
गाड़ी नंबर- 12191 निजामुद्दीन–जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 से 31 अगस्त और 1 से 5 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
गाड़ी नंबर- 12192 श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस जबलपुर–निजामुद्दीन 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन तक ही जाएगी।
इसलिए लिया निर्णय
बता दें कि रेलवे ने भोपाल एक्सप्रेस की सेवाओं को बहाल कर दिया है। सीनियर DCM सौरभ कटारिया की मानें तो यात्रियों की असुविधा और मेंटनेंस कार्य में संशोधन की वजह से ये निर्णय लिया गया है।
सही स्थिति जानकर ही करें यात्रा
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के मुताबिक, यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 रेल मदद से गाड़ी की सही जानकारी पता करके ही यात्रा करें।
ये खबर भी पढ़ें: Indore Mandi Bhav: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत स्थिर, जानें अन्य बाजार भाव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें