/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Suicide-Case-1.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में इंजीनियर युवती ने की आत्महत्या
छात्रा ने मां की बीमारी से तंग आकर फांसी लगाई
दोनों घटनाओं से परिवार सदमे में, जांच जारी
Bhopal Suicide Case: भोपाल में बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग आत्महत्या (suicide) के मामलों ने लोगों को झकझोर दिया। एक तरफ इंजीनियर युवती ने सपनों में भगवान दिखने की बातें कहकर फांसी लगाई, वहीं दूसरी ओर दसवीं की छात्रा ने मां की बीमारी से परेशान होकर जान दे दी।
इंजीनियर युवती ने सपनों के कारण की आत्महत्या
घटना भोपाल के कोलार इलाके की है, जहां 27 वर्षीय इंजीनियर कीर्ति द्विवेदी ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट (suicide note) नहीं मिला है। परिजनों के मुताबिक, कीर्ति अक्सर कहती थी कि उसे सपनों में राम-सीता और हनुमानजी दिखाई देते हैं और वे उसे अपने पास बुलाते हैं।
कीर्ति ने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंदौर की एक कंपनी में नौकरी शुरू की थी। कंपनी की पॉलिसी (policy) के अनुसार, वह 20 दिन इंदौर और 20 दिन भोपाल से वर्क फ्रॉम होम (work from home) करती थी। मार्च 2025 से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था। इलाज भी चल रहा था, लेकिन वह अक्सर बहकी-बहकी बातें करती थी और देवी-देवताओं को देखने का दावा करती थी।
उसके पिता वल्लभ भवन में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं, जबकि मां पूजा-पाठ में जाती रहती थीं। घटना की रात जब मां आरती से लौटीं तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो दरवाजा तोड़ा गया, जहां कीर्ति फांसी पर लटकी मिली।
डिप्रेशन में छात्रा ने दी जान
दूसरी घटना भोपाल के अशोका गार्डन इलाके की है। यहां 16 वर्षीय नंदनी साहू ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी। जांच में सामने आया है कि नंदनी पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन (depression) में थी।
दरअसल, उसकी मां मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं और इलाज चल रहा था। नंदनी अक्सर पिता से पूछती थी कि मां कब ठीक होंगी। मां की बिगड़ती हालत ने उसे गहरे तनाव में डाल दिया था। घटना के समय घर में वह अकेली थी। मां आरती में शामिल होने गई थीं और पिता ड्यूटी पर थे। उसी दौरान किशोरी ने साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
MSP Hike 2025: देश के करोड़ों किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, दीवाली से पहले मिली बड़ी सौगात, इन 6 फसलों का बढ़ाया MSP
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rabi-Crops-MSP-Hike-2025-1.webp)
किसानों के लिए दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बुधवार (1 अक्टूबर) को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने रबी (Rabi) फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है। सरकार ने इसके साथ ही दलहन और तिलहन की पैदावार बढ़ाने के लिए 11,440 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज भी मंजूर किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब खरीफ सीजन की पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें