भोपाल। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा कुख्यात बदमाश Bhopal Encroachment News का अवैध ढाबा तोड़ने आज दोपहर 11 मिल पहुंचा। इस कार्रवाई में नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला मौजूद है। बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक राम सिंह दांगी पर 20 से ज़्यादा अपराध दर्ज है और ढाबा संचालक राम सिंह दांगी ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया है। शासकीय जमीन पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला कार्रवाई किया।
जिला बदर समेत कुल 20 अपराध है दर्ज
जानकारी के अनुसार थाना मिसरोद क्षेत्र में निगरानी बदमाश के कब्जे से Bhopal Encroachment News करीब 5 करोड़ रुपये कीमती जमीन को पुलिस प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया। कुख्यात बदमाश राम सिंह दांगी के विरुद्ध थाना मिसरोद में झगड़ा मारपीट जुआ तथा आर्म्स एक्ट एवं जिला बदर समेत कुल 20 अपराध दर्ज है।
अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया
मिसरोद थाना क्षेत्र के निगरानी कुख्यात बदमाश रामसिंह दांगी पिता सीताराम दांगी निवासी भैरोपुर के बाईपास रोड पर स्थित सरकारी भूमि पर कब्जा कर ढाबा का संचालन किया जा रहा था जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है। आज सुबह थाना प्रभारी निरंजन शर्मा एवं तहसीलदार संतोष मुद्गल नायब तहसीलदार अनिल पटेल और नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी आकाश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन अमला द्वारा जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया।
ढाबे का संचालन किया जा रहा था
पुलिस के मुताबिक कुख्यात बदमाश राम सिंह द्वारा 11 मील बाईपास पर करीब 60 बाई 40 स्क्वायर फीट के प्लाट पर कब्जा करके ढाबे का संचालन किया जा रहा था। नगर निगम अमले एवं पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त कर कब्जा से मुक्त कराया गया इसके अलावा 11 मील बाईपास पर अन्य लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण भी पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई को देखते हुए सभी ने अपना.अपना अतिक्रमण हटाकर शासन की करीब 5 करोड़ रुपए की भूमि कब्जामुक्त कराई गई।