भोपाल। राजधानी में अवैध निर्माणों पर जिला प्रशासन Bhopal Encroachment News की कार्रवाई आज भी जारी है। एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले ने 50 करोड़ की जमीन को मुक्त करवाया है। तहसीलदार अजय श्रीवास्तव की मौजूदगी में ये कार्रवाई की है।
भोपाल। राजधानी में अवैध निर्माणों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई आज भी जारी है। एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले ने 50 करोड़ की जमीन को मुक्त करवाया है।
जिला प्रशासन ने हटावाया अवैध कब्जा,बिना परमिशन के बना दिया मैरिज गार्डन pic.twitter.com/a9V5fELIh3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 31, 2021
जानकारी के अनुसार उक्त निर्माण की जिला प्रशासन में कई शिकायतें थी जिसके बाद तहसीलदार ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर सत्यापन किया तो उक्त भूमि शासकीय निकली। इस भूमि की बाजार मूल्य करीब पचास करोड़ आंका गया है।
जमीन को मुक्त कराया गया
बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को आज सुबह हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने अयोध्या बायपास स्थित प्रतिमा मैरिज गार्डन को तोड़कर इस जमीन को मुक्त कराया गया।
दो हजार रुपए का जुर्माना
जानकारी के अनुसार तहसीलदार ने इस जमीन पर कब्जा करने वाले सिद्धेश्वर प्रसाद नामक व्यक्ति को बेदखली का नोटिस जारी कर दो हजार रुपए का जुर्माना भी भरने का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन सिद्धेश्वर प्रसाद ने जुर्माना तो भर दिया था,लेकिन कब्जे को नहीं हटाया था। जिस कारण आज इस पर कार्रवाई की गई।
मैरिज गार्डन का निर्माण
गोविंदपुरा तहसीलदार अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस जमीन पर कब्जा कर मैरिज गार्डन का निर्माण किया गया था जो कि पूरी तरह से अवैध था। इसको न तो नगर निगम से परमीशन हुई और न ही यह भूमि सिद्धेश्वर की है। इस लिए आज इस पर कार्रवाई करके जमीन को मुक्त कराया गया है।