Advertisment

Bhopal Encroachment News: दो पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद नगर निगम और पुलिस ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई

एक दिन पहले कोहेफिजा Bhopal Encroachment News क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद नगर निगम और भोपाल पुलिस ने आज सुबह संयुक्त कार्रवाई की

author-image
Bansal News
Bhopal Encroachment News: दो पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद नगर निगम और पुलिस ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई

भोपाल। एक दिन पहले कोहेफिजा Bhopal Encroachment News क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद नगर निगम और भोपाल पुलिस ने आज सुबह संयुक्त कार्रवाई की। रॉयल मार्केट स्थित काले दरवाजे के सामने नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही हमीदिया अस्पताल के गेट के साइड में जो अतिक्रमण था उसको भी नगर निगम द्वारा हटाया गया।

Advertisment

पुलिस बल रहा मौजूद
कार्रवाई के दौरान थाना शाहजहानाबाद प्रभारी जहीर खान सहित कोहेफिजा थाना प्रभारी अनिल वाजपेई मौके पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि अभी भी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में नगर निगम और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद है।

नगर निगम कार्रवाई करने की तैयारी कर लिया
जानकारी ये भी आ रही है कि भोपाल के ऐसे सभी स्थानों पर शासन प्रशासन कार्रवाई करेगा जहां पर असामाजिक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। भोपाल के कई स्थानों पर नगर निगम कार्रवाई करने की तैयारी कर लिया है।

बिजली का मीटर भी मिला
वहीं आज सुबह जिस जगह पर अतिक्रमण हटाने निगम अमला पहुंचा था वहां पर MPEB द्वारा बिजली का मीटर भी पाया गया। यह मी​टर किस की परमिशन से अतिक्रमण की जगह पर बिजली कंपनी उपलब्ध कराई। इसकी भी जांच की बात कही जा रही है।

Advertisment

ये है मामला
आप को बता दें कि भोपाल में गुरूवार की रात करीब 12 बजे दो आरक्षकों पर हमले का मामला सामने आया था। हमले के बाद कोहेफिजा पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बदमाशों के मकान, गुमटी, दुकान को भी जमींदोज कर दिया था। उधर पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने के जुलूस निकाला था। वहीं घायल पुलिसकर्मियों का हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

bhopal news bhopal nagar nigam attack on two policemen in Kohefiza Bhopal Encroachment news bhopal encroachment news bhopal Municipal Corporation Bhopal Encroachment News today bhopal Municipal Corporation news bhopal police action Bhopal Police news today encroachment news Hamidia Hospital mp encroachment news Municipal Corporation removed encroachment Royal Market
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें