Advertisment

Bhopal Encroachment : निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास फुथपाथ से नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण

भोपाल। गोविंदपुरा के निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर Bhopal Encroachment  के पास आज नगर निगम की टीम ने फुटपाथ से कब्जा हटाया।

author-image
Bansal News
Bhopal Encroachment : निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास फुथपाथ से नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण

भोपाल। गोविंदपुरा के निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर Bhopal Encroachment  के पास आज नगर निगम की टीम ने फुटपाथ से कब्जा हटाया। इस दौरान पिपलानी थाना प्रभारी और उनका पूरा स्टाफ मौजूद रहा। नरेला अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन से शिकायत मिली थी कि निजामुद्दीन कॉलोनी के हनुमान मंदिर के पास फुटपाथ पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। शिकायत मिलने के बाद नगर निगम अमले के साथ मौके स्थल पर पहुंचा और फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

Advertisment

Bhopal Encroachment

गुमटियों को जब्त फुटपाथ पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया
अतिक्रमण अमले के प्रभारी नासिर खान ने बताया की पिपलानी पुलिस के सहयोग से आज निज़ामुद्दीन कॉलोनी के आसपास फुटपाथ पर लगे अवैध दुकानों को हटाया गया। उन्होंने बताया की CM हेल्प लाईन पर शिकायत की गई जिसमें बताया गया कि निज़ामुद्दीन कॉलोनी के आसपास फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे कि पैदल चलने वाले राहगीरों को कई कठिनाईयों का सामना कर पड़ रहा है। शिकायत के बाद अतिक्रमण अमले के साथ वहां पहुचकर अवैध गुमटियों को जब्त फुटपाथ पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi removed bhopal nagar nigam Bhopal Encroachment Bhopal Encroachment news Bhopal Encroachment mp encroachment Hanuman Temple Nizamuddin Colony Phuthpath
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें