भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान से बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर Bhopal Encroachment के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट मिलने के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। राजधानी में पुलिस प्रशासन ने एक इनामी बदमाश का अवैध मकान तोड़ने आज क़ाज़ीकैम्प पहुंचा। प्रशासन ने जिस अपराधी का मकान तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है उस पर 65 अपराधिक केस के मामले दर्ज है।
नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला पहुंचा
जानकारी के अनुसार थाना हनुमान गंज क्षेत्र के बैरसिया रोड काजी कैंप पर अतिक्रमण की कार्रवाई नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला कर रहा है। नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला शातिर नकबजन इरफान उर्फ नंगे भैया जिसके खिलाफ 65 मामले दर्ज है उस के मकान तोड़ रहा है। मौके पर नगर निगम अमला सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
25 लूट के मामले दर्ज है
शातिर नकबजन इरफान उर्फ नंगे भैया के साथ साथ शातिर लुटेरा फिरोज लोटिया जिसके खिलाफ 25 लूट के मामले दर्ज है। आज दोनों के काजीकैंप स्थित अवैध मकानों को पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा ढहाया जा रहा है।
अवैध मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की
दरअसल, मध्यप्रदेश पुलिस ने अब गुंडों, बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ नकेल कसने का अभियान चला रहा है.भोपाल में कई कुख्यात बदमाशों पर कार्रवाई कर चुका है और कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुख्यात बदमाशों ने अवैध रूप से मकान बनाया हुआ है। बुधवार को पुलिस विभाग के आला अधिकारी और प्रशासनिक अमला काजीकैंप पहुंचा और अवैध मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की।
दो मंजिला मकान को ढहाने की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश इरफान उर्फ नंगे भैया के 1800 वर्गमीटर में बने दो मंजिला मकान को ढहाने की कार्रवाई की जा रही है। इरफान पर चोरी, मारपीट, आमर्स एक्ट के मामले दर्ज है। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के प्रभारी कमर कासिब ने बताया कि इरफान के मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके बाद फिरोज लोटिया के मकान को ढहाने के लिए अमला जाएगा।