भोपाल। मंगलवार की रात भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट Bhopal Emergency Landing पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी,लेकिन फिर भी यात्री की जान नहीं बच सकी।
बताया जा रहा है कि यात्री को फ्लाइट से उतारकर एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया गया पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही यात्री की मौत हो गई। यात्री की मौत के बाद उसका शव एक निजी अस्पताल में रखा हुआ है।
ये है मामला
बेंगलुरु से मंगलवार रात दिल्ली जा रही उड़ान कि भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। उड़ान में सवार यात्री की तबीयत अचानक खराब होने पर यह लैंडिंग कराई गई थी उड़ान उस समय भोपाल से गुजर रही थी और पास में भोपाल एयरपोर्ट होने से यहां लैंडिंग हुई। जानकारी के अनुसार इंडिगो की उड़ान शाम 7:00 बजे बेंगलुरु से रवाना होकर रात 10:00 बजे दिल्ली पहुंच जाती है लेकिन जब यह उड़ान भोपाल से गुजर रही थी तभी उसमें सवार एक यात्री की अचानक तबीयत खराब होने लगी इस कारण तुरंत एटीसी से अनुमति मांगी गई अनुमति मिलते ही भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर रात्रि करीब 9:15 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्री के साथ उनकी पत्नी एवं बेटी भी यात्रा कर रही थी, उन्होंने भी यात्रा स्थगित कर दी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार संभवत: यात्री को दिल का दौरा पड़ा था।