Advertisment

Bhopal Electricity Supply : भोपाल में 6 घंटे रहेगी बिजली गुल, इन इलाकों में छाएगा अंधेरा, अटक सकते हैं काम

Bhopal Electricity Supply : भोपाल में 6 घंटे रहेगी बिजली गुल, इन इलाकों में छाएगा अंधेरा, अटक सकते हैं काम bhopal-electricity-supply-there-will-be-power-failure-in-bhopal-for-6-hours-darkness-will-prevail-in-these-areas-work-may-get-stuck-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Electricity Supply : भोपाल में 6 घंटे रहेगी बिजली गुल, इन इलाकों में छाएगा अंधेरा, अटक सकते हैं काम

भोपाल। Bhopal Electricity Supply  भोपाल में विभिन्न इलाकों में बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे मैंनटेनेंस के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इससे लोगों की रोजमर्रा के कामकाजों पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आप भी अपने जरूरी काम निपटा लें वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। आज जिन इलाकों में लाइट नहीं रहेगी उसमें करीब 10 से 12 कॉलोनियां शामिल हैं। आपको बता दें बिजली कंपनी लाइव और ट्रांसफार्मर का रखरखाव करेगी। जिसके चलते
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज यानि 28 फरवरी को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी।

Advertisment

सुबह 9 से 3 तक — Bhopal Electricity Supply 
जनता क्वाटर, विश्वकर्मा नगर, ग्रीन सिटी, कलुआ गांव व इसके आसपास के इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी।

सुबह 10 से 3 बजे तक — Bhopal Electricity Supply 
बरर्र, बावड़िया खुर्द, मक्सी, रापड़िया एवं आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

MP Breaking News bhopal news Today Hindi News bhopal electricity supply bhopal bijli gul
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें