हाइलाइट्स
- 12 क्षेत्रों में 2 घंटे बिजली कटौती
- 8 क्षेत्रों में 6 घंटे बंद होगा मेंटनेंस
- 8 क्षेत्रों में 5 घंटे गुल रहेगी बिजली
Bhopal Power Cut schedule: भोपाल शहर के 29 इलाकों में कल यानी शनिवार, 10 मई को नियमित मेंटेनेंस और लाइन सुधार कार्यों के चलते बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी ने इलाकेवार समय-सारणी जारी की है ताकि लोग पहले से तैयारी कर सकें। जनता नगर, संजीव नगर, सौभाग्य नगर, एयरपोर्ट कॉलोनी, शीतरा हाइट, निरम्या अस्पताल, दानिश नगर, सरोजिनी नायडू क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में एक घंटे से लेकर छह घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
जानें कब, कहां बिजली कटौती
– सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता नगर, रतन कॉलोनी, मोतीलाल नगर, व्यंजन ढाबा और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।
– दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग, हनीमन कॉलेज, नयापुरा और आसपास के इलाके में बिजली बंद रहेगी।
– शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक सौभाग्य नगर आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल होगी।
– सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कर्नल, काजी वजदुल कर्नल, राजीव रोजरी आस-पास के मोहल्ले में बिजली कटौती होगी।
– दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक एयरपोर्ट कॉलोनी, लाउखेड़ी, मौसम केंद्र नजदीकी क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
– सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शीतरा हाइट, साईं पार्क, निर्मल स्टेट, झारखंड मोहल्ला आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल होगी।
– सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निरम्या अस्पताल, नर्मदा अस्पताल, भाजपा कार्यालय, नेशनल अस्पताल, सान्या अस्पताल में बिजली कटौती होगी।
– सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सरोजिनी नायडू क्षेत्र और आसपास के मोहल्ले में बिजली बंद रहेगी।
– सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रजत नगर, दानिश नगर, निखिल होम्स, कुंजन नगर और पास के क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।
इंदौर संभागायुक्त ने बड़वानी SDM बहादुर सिंह बारिया को किया सस्पेंड
Barwani SDM Suspended: बड़वानी अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम बहादुर सिंह बारिया (SDM Bahadur Singh Baria) को इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह (Indore Divisional Commissioner Deepak Singh) ने सस्पेंड कर दिया हैं। बारिया पर आरोप हैं कि वे लगातार मनरेगा (Manrega) और जल गंगा संवर्धन अभियान (Jal Ganga Enhancement) की बैठकों में गैरहाजिर रहे और योजनाओं के क्रियांन्वयन में घोर लापरवाही बरती। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…