Advertisment

Bhopal Electricity Cut: भोपाल में बुधवार को कई इलाकों में नहीं आएगी बिजली, देखें आपके एरिया में कितने घंटे होगी कटौती

Bhopal Electricity Cut 4 June: भोपाल में 4 जून बुधवार को कई जगहों पर बिजली सप्लाई ठप रहेगी। कुछ जगहों पर 1 घंटा तो कुछ जगहों पर 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal Electricity Cut: भोपाल में बुधवार को कई इलाकों में नहीं आएगी बिजली, देखें आपके एरिया में कितने घंटे होगी कटौती

हाइलाइट्स

  • भोपाल में बिजली कटौती
  • कई इलाकों में बिजली कटौती
  • मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Advertisment

Bhopal Power Cut 4 June: भोपाल में 4 जून बुधवार को कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 1 घंटा और कुछ इलाकों में 5 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।

कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल

भोपाल के डेयरी स्टेट, शारदा विहार, स्प्रिंग वैली और इंद्र विहार जैसे कई बड़े इलाकों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।

कब से कब तक बत्ती गुल

power cut

सुबह 10 बजे से 11 बजे तक

डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, संस्कार वैली स्कूल, शारदा विहार, केरवन गेस्ट हाउस, केरवन पंप, ओ एंड एम डीएन, साक्षी ढाबा, मेंडोरा, केरवा बांध, कृषि संस्थान और आसपास के इलाके।

Advertisment

(निर्माण कार्य)

सुबह 10 बजे से 3 बजे तक

प्राइड सिटी, स्प्रिंग वैली, सागर गोल्डन प्लाम, अमरीन होम्स और आसपास के इलाके।

(मेंटेनेंस वर्क)

सुबह 10 से 11 बजे तक

विकास कुंज, बसंत कुंज, सिंधु साम्राज्य और आसपास के इलाके।

(विभागीय कार्य)

दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक

क्षेत्र पिपलिया पेंदा खान और आसपास के इलाके।

(विभागीय कार्य)

दोपहर 1 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक

क्षेत्र विद्या नगर सी, डी सेक्टर, भारत पेट्रोलियम कॉलोनी और आसपास के इलाके।

(विभागीय कार्य)

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक

इंद्रविहार-बी, और सी सेक्टर, और पंचवटी, पंचवटी कॉलोनी पार्क नंबर 1, 2, 3, 4 और होटल निर्मल रेजीडेंसी भोपाल गर्ल्स स्कूल और आसपास के इलाके।

Advertisment

(मेंटेनेंस वर्क)

सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक

सर्वधर्म बी-सेक्टर और आसपास के इलाके।

(पर्यवेक्षण कार्य)

सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे

रुद्राक्ष, शिव स्प्रिंग, शिव रॉयल पार्क कॉलोनी और आसपास के इलाके।

(मेंटेनेंस वर्क)

मध्यप्रदेश में 3 IPS के ट्रांसफर, शशांक जोन-1 भोपाल के नए DCP, नरेंद्र रावत राज्यपाल के ADC नियुक्त

MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश में 3 IPS अधिकारियों के तबादले हुए हैं। IPS शशांक जोन-1 भोपाल के नए DCP होंगे। नरेंद्र रावत राज्यपाल के ADC नियुक्त किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Bhopal Electricity cut Bhopal Electricity cut Wednesday bhopal electricity outage Bhopal Electricity Cut today bhopal electricity outage today Bhopal Electricity Cut 4 June Bhopal Electricity Cut 4 June Wednesday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें