हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली कटौती
-
कई इलाकों में बिजली कटौती
-
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 3 June: भोपाल में 3 जून मंगलवार को कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 30 मिनट और कुछ इलाकों में 5 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
भोपाल के रचना नगर, गौतम नगर, पुष्पा नगर, सुदामा नगर और राजीव गांधी जैसे कई बड़े इलाकों में मंगलवार को बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
कब से कब तक बत्ती गुल
सुबह 6 से 6:30 बजे तक
हिनोतिया आलम, रतनपुर, पीएम आवास मल्टी, 40 जुग्गी, राजीव गांधी, सनखेड़ी, सीधी सायरोन, सिटी विस्तार कॉलोनी, सुमित्रा परिसर, बांसखेड़ी, सिग्नेचर ग्रीन।
(CT रिप्लेसमेंट वर्क और रेड हॉट पॉइंट अटेंड वर्क)
सुबह 9:30 से 2:30 बजे तक
मंदाकिनी कॉलोनी, अंबेडकर नगर, साईंनाथ शालीमार पार्क, सर्वधर्म A और B सेक्टर और आसपास के इलाके।
(रखरखाव कार्य)
सुबह 9 बजे से 2 बजे तक
चंदन नगर, रचना नगर, गौतम नगर, डीपीआई और आसपास के इलाके।
(रखरखाव कार्य)
सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
MLA क्वार्टर और आसपास के इलाके।
(मेंटेनेंस वर्क)
सुबह 10 बजे से 2 बजे तक
भैंसखेड़ी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम, विसर्जन घाट, मंडी बैरागढ़, सीहोर नाका, फाटक रोड, सीआरपी, नगर निगम कॉम्प्लेक्स, स्टेशन रोड, सेवा सदन, टी.वार्ड, संतजी कुटिया, आरा मशीन रोड, मछली बाजार गिदवानी पार्क, चंचल चौराहा, मिनी मार्केट, विष्णु भवन, इलाहाबाद बैंक, हरिजन कर्नल इंद्र नगर, बेहटा गांव, साधु वासवानी कॉलेज, एच-वार्ड, सामुदायिक हॉल, जी-वार्ड, एफ-वार्ड एमपीईबी परिसर, आरोग्य केंद्र।
(मेंटेनेंस वर्क)
सुबह 11 बजे से 2 बजे तक
पुष्पा नगर, सुदामा नगर, 6 शेड, गौतम नगर, 80 फीट रोड, महामही का बाग, गोविंदपुरा मार्केट, गोविंद गार्डन कॉलोनी, आदमपुर छावनी, सैम कॉलेज और आसपास के इलाके।
(मेंटेनेंस वर्क)
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
सरपंच-सचिव ने बिना बताए 65 लाख खर्च किए, दोनों को नोटिस, दो पंचायतों में निकला एक ही सेक्रेटरी
Khandwa News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा जनपद की दो पंचायतों में लाखों रुपए का गबन का मामला सामने आया है। शासन की स्वीकृति के बिना अलग-अलग कामों पर पैसे खर्च कर दिए गए हैं। दोनों ग्राम पंचायतों में सचिव का काम एक ही व्यक्ति कर रहा है। जनपद से रिपोर्ट आने पर सीईओ जिला पंचायत ने सरपंच और सचिव को नोटिस भेजे हैं। बताते हैं यह भ्रष्टाचार खालवा की ग्राम पंचायत साल्याखेड़ा और खेड़ी पंचायत में हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…