Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में लंबे टाइम के लिए बंद रहेगी बिजली, जानें कहां-कहां और कब होगी कटौती

Bhopal Power Cut Schedule 5 June: भोपाल में बिजली कंपनी द्वारा किए जा रहे रखरखाव और विभागीय कार्यों के चलते शहर के 40 से अधिक इलाकों में 5 जून को साढ़े 12 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। शेड्यूल के अनुसार कहीं 30 मिनट, दो, चार, पांच घंटे तो कहीं साढ़े 12 बजे तक बिजली सप्लाय ठप रहेगा।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut Schedule 5 June: भोपाल में बिजली कंपनी द्वारा किए जा रहे रखरखाव और विभागीय कार्यों के चलते शहर के 40 से अधिक इलाकों में 5 जून को साढ़े 12 घंटे तक बिजली सप्लाई (Power Supply) प्रभावित रहेगी। यह कटौती सुबह 6 से शाम साढ़े 6 बजे के बीच होगी। जिसका बिजली कंपनी (Electricity Company) ने शेड्यूल (Schedule) जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार कहीं 30 मिनट, दो, चार, पांच घंटे तो कहीं साढ़े 12 बजे तक बिजली सप्लाय ठप रहेगा।

Advertisment

publive-image

यहां होगी बिजली कटौती

  • नेहरू नगर, DRP लाइन, सबरी नगर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य के समय बिजली बंद रहेगी।
  • BDA कॉलोनी, LIG, MIG, HIG, स्प्रिंग वेली, कटारा, गोल्डन सागर प्लाम और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य के समय बिजली गुल रहेगी।
  • आकृति ग्रीन नीव, IBD रॉयल और निकटतम क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक विभागीय कार्य के दौरान बिजली बंद रहेगी।
  • मेगनम कैंपस और आसपास के क्षेत्र में दोपहर 12 से 2 बजे तक विभागीय कार्य के दौरान बिजली कटौती की जाएगी।
  • मिसरोद फेज, सलैया, घरौंदा BDA कॉलोनी और निकटवर्ती क्षेत्र में सुबह 11 से 11:30 बजे तक और फिर दोपहर 12:30 से 1 बजे तक विभागीय निर्माण कार्य (जम्पर खोलना और बंद करना) होगा।
  • भेंखेड़ी, आकाश गार्डन, मंडी बैरागढ़, सीहोर नाका, नगर निगम, संतजी कुटिया, मछली बाजार, चंचल चौराहा और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
  • वंदना होम्स, अंशुल विहार, इनायतपुर, यूनिहोम्स कॉलोनी, इमलिया अमरावद और निकटतम क्षेत्र में सुबह 6 से शाम 6:30 बजे तक आइसोलेटर हॉट पॉइंट कार्य होगा।
  • नर्मदा, संस्कार कॉलोनी, फाइन एवेन्यू, अंकित परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
  • लीला अतुल्यम, लाइफ स्टाइल ब्लू, महिंद्रा एम्पल, रुद्राक्ष, शिव रॉयल पार्क कॉलोनी और निकटवर्ती क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक विभागीय कार्य होगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

असली-नकली दूध की पहचान के लिए सिर्फ एक कॉल और पाएं ऑन द स्पॉट रिपोर्ट

Bhopal Dugdh Sangh Real Vs Fake Milk Campaign: ​भोपाल दुग्ध संघ का दूध का दूध, पानी का पानी (Milk is milk, water is water) अभियान 7 जून से शुरू हो रहा है। जिसके तहत अलग-अलग इलाकों में चलित लैब (Mobile lab) पहुंचेगी।, जो असली-नकली दूध (Milk), दही (Curd), घी (Ghee), पनीर (Cheese) की ऑन द स्पॉट रिपोर्ट (On the spot report) देगा। यदि आप चाहते हैं कि यह वाहन पहले आपके इलाके में आए तो इसके लिए भोपाल दुग्ध संघ (Bhopal Milk Union) से जारी संपर्क नंबर पर कॉल कर कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindinews bhopalnews bhopalpowercut BhopalElectricityCompany BhopalPowerCutSchedule PowerCutJune5 PowerCutScheduleJune5
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें