/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-electric-current-child-death-Electricity-department-negligence-accused-zvj.webp)
Bhopal Child Death Current: राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में बिजली के खंभे में करंट उतरने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद क्षेत्रवासियों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही विधायक आतिफ अकील और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। विवाद बढ़ने पर पुलिस के अधिकारियों ने समझाइश देकर हंगामा शांत कराया।
करंट लगने से मासूम की मौत
दरअसल, शाहजहांनाबाद में सोमवार दोपहर को 5 साल की आयशा पिता साजिद खान खेल रही थी, इस दौरान बच्ची ने बिजली के खंभे में आए करंट की चपेट में आ गई। इसके बाद दो युवकों ने तुरंत किसी तरह खंभे से खींचकर निकाला, पर वह बेसुध हो चुकी थी। उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार की दोपहर में आयशा घर के बाहर खेल रही थी, इस दौरान दोपहर करीब ढाई बजे वह सड़क पर पानी भरे इलाके में आयशा ने बिजली के पोल को हाथ लगा दिया, जिसके बाद वह करंट की चपेट में आ गई। इस पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसके बाद कुछ लोगों बच्ची को फावड़े की मदद से खींचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बिजली विभाग की लापरवाही पर हंगामा
मासूम आयशा की करंट लगने से मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हंगामा कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि बारिश में पानी भरने के कारण खंभा गीला था और उसमें कटे तारों से करंट फैल गया। इसके बाद कांग्रेस विधायक आतिफ अकील और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
ये खबर भी पढ़ें...बीमारी ठीक होने का झांसा देकर धर्मांतरण का दबाव, हिंदू दंपत्ति से ठग लिए जेवर और 2 लाख रुपए, VHP ने किया हंगामा
कल से स्कूल जाने वाली थी आयशा
बताया जा रहा है कि 5 साल की आयशा 1 जुलाई से स्कूल जाने वाली थी, उसके पिता साजिद खान ने नर्सरी क्लास में एडमिशन कराया था, उसके लिए एक दिन पहले ही नया बैग खरीद था, साथ ही किताबें भी लाई थीं। लेकिन उससे पहले ही बच्ची दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। मासूम की मौत के बाद घर और परिवार में मातम पसरा हुआ है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बताया जा रहा है कि आयशा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता साजिद लोडिंग ऑटो चलाकर परिवार का खर्चा चलाया करता था। हाल ही में किस्त न भर पाने पर उनका वाहन भी सीज हो गया था। अब बेटी की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मर्ग कायम, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी अनिल बाजपेयी ने बताया कि पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में लिया है। थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने कहा कि परिजनों ने शुरू में बच्ची के पोस्टमार्टम के लिए मना किया था, लेकिन समझाइश के बाद सहमति दी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
जॉय स्कूल संचालक अखिलेश गिरफ्तार, सेना में अफसर रही बहू का आरोप- शादी से पहले चर्च में जबरन कराया था धर्मांतरण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WDp3JB8N-jabalpur-joy-school-owner-Akhilesh-Meban-arrested-again-forced-religious-conversion-zvj-300x187.webp)
Jabalpur Joy School Owner Akhilesh Arrest: जबलपुर के फेमस जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। इस बार मेबन के खिलाफ उसकी बहू आकांक्षा अरोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मेबन ने अपनी बहू का चर्च में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर अपने बेटे से विवाह करवाया था और उसके बाद उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए हां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें