Bhopal Election Voting Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां पर मतदान को लेकर सुबह से लोगों में कम रूझान नजर आया है। वहीं पर भोपाल में रात के आंकड़ों के मुताबिक,भोपाल की सातों सीटों पर 66.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं पर सबसे ज्यादा बैरसिया में 78.54 % मतदान हुआ है।
2018 से ज्यादा वोटिंग
इस साल 2023 के मतदान में वोटिंग की बात की जाए तो, भोपालवासियों ने 2018 के मुकाबले ज्यादा वोटिंग की है। यहां पर 2018 में सातों सीटों पर 65.79% मतदान हुआ है। आपको बताते चलें, पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 1% की बढ़ोतरी हुई है। कुल आंकड़ों की बात की जाए तो, MP की 230 सीटों पर 76% से ज्यादा वोटिंग हुई है।
सीट- मतदान 2023 – मतदान 2018
बैरसिया- 78.54 % – 76.63%
उत्तर सीट- 68.8 % – 65.87%
नरेला- 64.14 % – 65.47%
दक्षिण पश्चिम -53.2 % -62.58%
गोविंदपुरा -63.03 % – 59.73%
हुजूर – 70.02 % – 69.68%
भोपाल मध्य -60.01 %- 60.58%
2023 के मतदान प्रतिशत में 2018 के मुकाबले लगभग 2.50 % की बढ़ोतरी हुई है। दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया है।
स्ट्रॉन्ग रूम में कैद है दिग्गजों की किस्मत
आपको बताते चलें, राजधानी भोपाल में भोपाल की सातों विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग कराने के बाद मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया है। यहां पर वोटिंग कराने के बाद मतदान दल रात 3 बजे तक मतदान सामग्री जमा कराते रहे। इसके बाद ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखी जाने लगी। आज शनिवार तक यह काम चलता है। जिसमें करीब 100 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो गई है… वहीं स्ट्रॉन्ग रूम और बाहर मिलाकर तीन लेयर में सौ से अधिक कर्मचारी सुरक्षा में तैनात हैं।
ये भी पढ़ें
Uttarkashi Tunnel Rescue: 130 घंटे से फंसी है 40 श्रमिकों की जान, मलबे को 24 मीटर तक भेद दिया
MP Weather Update: प्रदेश में जल्द शुरू होगा कड़कड़ाती ठंड का दौर, पचमढ़ी से भी ठंडा हुआ ग्वालियर
World Cup 2023 Final: भारत के लिए अन्लकी है ये अंपायर, फाइनल में फिर से करेगा अंपायरिंग
MP Election 2023, Assembly Election 2023, Mp News, ECI, Bhopal News