भोपाल। bhopal Ecological Park Fire एमपी MP की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कटारा हिल्स क्षेत्र में स्थित इकोलॉजिकल पार्क में भीषण आग लग गई है। जो तेजी से फैल गई है। mp bhopal breaking जिसे काबू करने की लिए तुरंत दमकल की गाड़ियों को सूचित किया गया है। आपको बता दें इस क्षेत्र में स्थित ये एक बड़ा पार्क है। जो एक बड़े क्षेत्र में फैला है। वन विभाग के अंतर्गत ये आता है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और दमकल को दे दी गई है।