Advertisment

Bhopal E-Bike: डेली अपडाउन करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब सड़कों पर दौड़ेंगी 50 ई-बाइक्स, ऐसे ले सकते है फायदा

अब भोपाल में अब ई-बाइक सड़कों पर दौड़ेंगी। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड इसका ट्रायल शुरू करने जा रहा है।

author-image
Bansal News
Bhopal E-Bike: डेली अपडाउन करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब सड़कों पर दौड़ेंगी 50 ई-बाइक्स, ऐसे ले सकते है फायदा

भोपाल। Bhopal E-Bike मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर अब बस की झंझटों से लोगों को छुटकारा मिलने वाला है जिसमें अब भोपाल में अब ई-बाइक सड़कों पर दौड़ेंगी। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड इसका ट्रायल शुरू करने जा रहा है। जिसके जरिए एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए आप किराए पर ई-बाइक ले सकते है।

Advertisment

क्या है ये प्लान

आपको बताते चलें कि, क्लीन और ग्रीन सिटी की ओर अग्रसर प्रदेश की राजधानी को ये सौगात मिलने वाली है जहां पर प्लान के सफल होते है कई लोगों को इसका फायदा मिलेगा। आपको बताते चलें कि,  कंपनी सीईओ आदित्य सिंह के मुताबिक राजधानी की स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड जल्द ही स्मार्ट बाइक को किराए पर देना शुरू करेगा। इसके तहत 50 बाइक्स खरीदी गई हैं। इन्हें बोट क्लब पर पार्क किया गया है। फिलहाल इनका किराया तय नहीं किया गया है।मोपेड स्टाइल में आई इन ई-बाइक को लॉक और अनलॉक केवल मोबाइल एप के जरिए हो सकेगा। इनमें लगाई जाने वाली बैट्री स्वेपिंग करके ही चार्ज की जा सकेगी। यानी की

आप कैसे कर सकते हैं  प्रयोग

आपको बताते चलें कि, इस स्मार्ट बाइक्स को साइकिल की तरह ही किराए पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां स्मार्ट बाइक का प्रयोग करने के लिए लोग इस स्मार्ट बाइक को एक स्टैंड से किराए पर लेकर अपना काम निपटाकर दूसरे स्टैंड पर वापस कर सकते हैं। साइकिल की तरह यह ई-बाइक भी मोबाइल एप्लीकेशन से अनलॉक होगी। स्टैंड पर बैटरी रखी होगी जिसे बदला जा सकता है। इन्हें रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर अपनी बाइक्स या कार को नहीं छोडऩा पड़ेगा। अब वे इन स्मार्ट ई-बाइक्स का प्रयोग कर सकते हैं।

जानें कितनी खास रहेगी स्मार्ट बाइक

- यह ई बाइक एक बार में 45 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
- यह पैडल से भी चलाई जा सकेगी और एक्सीलेटर से भी।
- इसकी स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
- यह एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने और थोड़ा बहुत सामान ले जाने के काम आ सकेगी।

Advertisment

bhopal news in hindi mp hindi news bhopal hindi news bhopal e bike news in hindi Bhopal Smart City Development Corporation Limited clean and green bhopal e bike rent e-bikes e-bikes in bhopal e-bikes in mp e-bikes on rent e-bikes on rent in bhopal e-bikes on road Smart City Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें