/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pppp.webp)
Bhopal Dussehra Celebrations: भोपाल में दशहरे की रौनक चारों ओर बिखरी हुई है। त्योहार के दिन शहर के बाजारों में खरीदारी का माहौल है। खासतौर पर कार और बाइक शोरूम ग्राहकों से खचाखच भरे हुए हैं। दशहरा पर वाहन खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए लोग नई गाड़ियों को घर लाने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं।
शोरूम्स पहुंच रहे लोग
सुबह से ही शोरूम्स में बुकिंग और डिलीवरी का सिलसिला शुरू हो गया। परिवार के साथ पहुंचे ग्राहक अपने मनपसंद मॉडल की गाड़ियां चुनते दिखे। कहीं नए चमचमाते चारपहिया वाहनों की डिलीवरी पर नारियल फोड़ा गया तो कहीं बाइकों पर तिलक कर मिठाई बांटी गई।
[caption id="attachment_906645" align="alignnone" width="800"]
शोरूम पर नए वाहनों की खरीदारी करते ग्राहक।[/caption]
[caption id="attachment_906642" align="alignnone" width="803"]
नई कार खरीदने के बाद परिवार ने कार संग खिंचवाया फोटो।[/caption]
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-02-at-2.32.24-PM.webp)
[caption id="attachment_906638" align="alignnone" width="813"]
शोरूम के बाहर ग्राहकों की चहल-पहल से गुलजार माहौल[/caption]
ये भी पढ़ें:Diwali Sofa Cleaning Tips 2025: घर में महंगे सोफे को ऐसे करें साफ, इस टिप्स से नहीं होगा कोई नुकसान
शुभ मानी जाती है वाहनों की खरीदारी
दशहरा परंपरागत रूप से बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है और इस मौके पर नए वाहन की खरीदारी को शुभ मानी जाती है। इसी वजह से लोग खासतौर पर वाहन और घरेलू उपयोग का सामान खरीदने में जुटे हैं। मान्यता है कि दशहरे के दिन इन चीजों की खरीदारी घर में समृद्धि और सौभाग्य लेकर आती है।
[caption id="attachment_906640" align="alignnone" width="759"]
शोरूम के अंदर बाइकों की प्रदर्शनी सजी हुई।[/caption]
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-02-at-2.32.27-PM.webp)
मैदान में खड़ा रावण का विशाल पुतला
दशहरे के मौके पर मैदान में रावण का विशाल पुतला खड़ा किया गया है। इसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और तैयारियों में खास उत्साह नजर आ रहा है। शाम को आतिशबाजी के बीच इसका दहन किया जाएगा।
[caption id="attachment_906637" align="alignnone" width="765"]
मैदान में खड़ा विशाल रावण का पुतला दशहरे की तैयारियों की भव्यता बयां कर रहा है।[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें