Bhopal Dussehra Route Divert: भोपाल में दशहरे के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम और पथ संचलन की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बता दें शनिवार को 50 ज्यादा जगहों पर पथ संचलन निकलेगा.
सुबह भी 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अशोका गार्डन, छोला क्षेत्र, शाहजहांनाबाद, कोतवाली, तलैया, बुधवारा, मंगलवारा और हनुमानगंज अन्य जगहों पर ट्रैफिक में बदलाव रहा.
जिसके बाद शाम के समय 25 से ज्यादा बड़े रावण दहन आयोजन (Bhopal Dussehra Route Divert) होंगे. दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम के चलते कई रास्तों के रूट डाइवर्ट किये गए हैं. ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के कारण ट्रैफिक को परिवर्तित मार्ग पर चलाया जा सकता है.
इन 25 जगह होंगे बड़े कार्यक्रम
दशहरे के मौके पर भोपाल में 25 से ज्यादा बड़े रावण दहन कार्यक्रम के आयोजन होंगे. जानकारी के मुताबिक इन आयोजनों में बैरागढ़ दशहरा मैदान, गांधी नगर दशहरा मैदान, कोहेफिजा दशहरा मैदान, छोला दशहरा मैदान (traffic Diversion), हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान, अशोका गार्डन दशहरा मैदान, जंबूरी दशहरा मैदान, अयोध्या नगर दशहरा मैदान, भेल दशहरा मैदान, एमवीएम कॉलेज दशहरा मैदान, बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान, लहारपुर मैदान, 5 नंबर बस स्टॉप दशहरा मैदान, ओल्ड कैंपियन दशहरा मैदान, टीटी नगर दशहरा मैदान, कोलार दशहरा मैदान, शाहपुरा दशहरा मैदान और कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड दशहरा मैदान।
ये भी पढ़ें: MP दशहरा शस्त्र पूजन: महेश्वर में CM मोहन यादव ने किया शस्त्र पूजन, अहिल्याबाई की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
ऐसा रहेगा डाइवर्ट रूट
श्री राम विजय रथ यात्रा बांके बिहारी मंदिर (मारवाड़ी रोड) से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होकर छोला दशहरा मैदान में समाप्त होगी. यात्रा चिंतामन चौराहा, यूनानी शफाखाना, सुल्तानिया रोड, चौकी चौक, घोड़ा नक्कास, नादरा बस स्टैंड, छोला रोड, और अग्रवाल धर्मशाला के रास्ते से गुजरेगी। इस दौरान शाम 5 बजे के बाद यातायात में आवश्यकतानुसार बदलाव किए जाएंगे.
रथ यात्रा के नादरा बस स्टैंड पहुंचने पर, भोपाल टॉकीज और अल्पना (traffic Diversion) तिराहा से नादरा बस स्टैंड की ओर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
जब रथ यात्रा छोला रोड में प्रवेश करेगी, तो छोला दशहरा मैदान जाने वाले वाहन काजी कैंप, डीआईजी बंगला से जेपी नगर तिराहा, कृषि उपज मंडी के सामने से बेस्ट प्राइस होकर छोला दशहरा मैदान जा सकते हैं.
छोला दशहरा आयोजन के लिए पार्किंग रेलवे गोदाम के पास, टिंबर मार्केट और स्टेडियम के पास निर्धारित की गई है.
भानपुर चौराहा से छोला दशहरा मैदान की ओर केवल वे हल्के (Bhopal Route Diversion) और दोपहिया वाहन जा सकेंगे, जो रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं. नादरा बस स्टैंड या डीआईजी बंगले की ओर जाने वाले वाहन चालक बेस्ट प्राइस तिराहा, कृषि उपज मंडी, जेपी नगर तिराहा, डीआईजी बंगला या गणेश मंदिर छोला अंडर ब्रिज से होकर नादरा की ओर जा सकते हैं.
विदिशा या बैरसिया से आने वाली बसें भानपुर चौराहा या बेस्ट प्राइस तिराहे तक ही आ सकेंगी। शाम 6 बजे के बाद, नादरा बस स्टैंड या पुतली घर बस स्टैंड की ओर बसों का आवागमन बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रावण दहन: बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन आज, राजधानी में इन सड़कों पर जाने से बचें