/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-durga-visarjan-traffic-diversion-october-2025-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर रूट डायवर्जन।
- 4 अक्टूबर तक शहर में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था।
- पुलिस प्रशासन अलर्ट, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक।
Bhopal Durga Visarjan Traffic Toute Diversion: भोपाल में नवरात्रि और दशहरा पर्व के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच प्रशासन ने आज से 3 दिनों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और चल समारोह के कारण शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। शहर में 2 से 4 अक्टूबर तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। साथ ही कई मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है और वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की गई है। मुख्य चल समारोह 3 अक्टूबर को निकलेगा, जिससे शहर के कई इलाकों में यातायात डायवर्ट रहेगा।
शहर में आज से बदली ट्रैफिक व्यवस्था
भोपाल में आज 2 अक्टूबर सुबह 8 बजे से 4 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया गया है। इस दौरान दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के चलते बड़े वाहन की शहर में एंट्री नहीं कर सकेंगे। सिर्फ एंबुलेंस और दमकल जैसी इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है।
भोपाल में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन 2 अक्टूबर सुबह 8 बजे से शुरू होकर शुक्रवार 3 अक्टूबर की रात तक चलेगा, जबकि कुछ विसर्जन कार्यक्रम शनिवार 4 अक्टूबर शाम 5 बजे तक संपन्न होंगे। इस बार भोपाल में 5 हजार से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा,, इसके लिए प्रशासन ने 18 से ज्यादा घाटों पर खास इंतजाम किए हैं। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए छोटे-छोटे जुलूस निकाले जाएंगे। ताकि यातायात और भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके। प्रशासन ने विसर्जन के लिए प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ़ घाट और हथाईखेड़ा डेम को चिन्हित किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Durga-Visarjan-Traffic-Toute-Diversion-1-300x225.webp)
3 अक्टूबर को मुख्य चल समारोह
भोपाल में दुर्गा विसर्जन का मुख्य चल समारोह कल 3 अक्टूबर की शाम 7 बजे भारत टॉकीज चौराहे से शुरू होगा। यह भव्य जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ कमलापति घाट तक पहुंचेगा।
- जुलूस का मार्ग इस प्रकार रहेगा: भारत टॉकीज चौराहा → इतवारा चौराहा → गणेश चौक (मंगलवारा) → गल्ला मंडी (हनुमानगंज) → छोटे भैया चौराहा → जनकपुरी → जुमेराती → पुराना पोस्ट ऑफिस → सिंधी मार्केट → पीरगेट → मोती मस्जिद → रेतघाट → कमला पार्क → कमलापति घाट।
- इसके अलावा कुछ झांकियां वैकल्पिक मार्ग से होती हुई प्रेमपुरा घाट की ओर जाएंगी। यह मार्ग होगा: पॉलिटेक्निक चौराहा → डिपो चौराहा → भदभदा तिराहा → प्रेमपुरा घाट। प्रशासन ने इन मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/t3Qff5YP-Bhopal-Durga-Visarjan-Traffic-Toute-Diversion-1-300x225.webp)
इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
- 3 अक्टूबर शाम 7 बजे से: भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड और भोपाल टॉकीज के सभी मार्ग बंद रहेंगे।
- 3 अक्टूबर शाम 6 बजे से: मंगलवारा, जुमेराती, पुरानी सब्जी मंडी से घोड़ा नक्कास और नादरा बस स्टैंड की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
- 3 अक्टूबर रात 8 बजे से: इस्लामी गेट, सिंधी कॉलोनी से अग्रवाल धर्मशाला तक सीमित आवागमन रहेगा।
- 3 और 4 अक्टूबर की रात: अल्पना टॉकीज से नादरा बस स्टैंड की ओर वाहनों का रुख संगम टॉकीज तिराहा से मोड़ा जाएगा। इसी प्रकार जुलूस का अगला हिस्सा रेतघाट पहुंचने पर कोई भी वाहन करबला से रेतघाट व पॉलिटेक्निक से कमला पार्क की ओर प्रवेश नहीं पा सकेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Durga-Visarjan-Traffic-Toute-Diversion-33-300x249.webp)
चल समारोह के वैकल्पिक मार्ग तय
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और चल समारोह के चलते भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। इन रूट्स का उद्देश्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से ट्रैफिक को हटाकर सुगम आवागमन सुनिश्चित करना है। इसी को लेकर वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं।
मुख्य वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार हैं...
- रॉयल मार्केट से निकलने वाला ट्रैफिक तीन मोहरा, शाहजहांनाबाद थाना के सामने से होते हुए भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड और नादरा बस स्टैंड की ओर डायवर्ट किया गया है।
- भारत माता चौराहा की ओर आने वाले वाहन अब भदभदा के नए पुल से न जाकर, IIFM – नेहरू नगर – मैनिट चौराहा मार्ग से आगे बढ़ेंगे।
बैरागढ़ और खजूरी में भी अलग व्यवस्था
- 2 और 3 अक्टूबर को बैरागढ़ और खजूरी की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सीहोर रोड स्थित बैरागढ़ घाट पर किया जाएगा।
- इस दौरान इंदौर रोड की ओर जाने वाले सभी वाहनों को लालघाटी, गांधी नगर, एयरपोर्ट तिराहा, मुबारकपुर, नया बायपास और भौंरी होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए मार्ग
- चल समारोह के दौरान भारत टॉकीज चौराहा पूरी तरह से बंद रहेगा, ऐसे में स्टेशन जाने-आने वाले यात्रियों को अब अशोका गार्डन, 80 फीट रोड, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी, मैदा मिल और न्यू मार्केट मार्ग से आवागमन करना होगा।
- बोगदा पुल से भारत टॉकीज की ओर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें...झाबुआ में टीचर ने काटा बवाल: छात्र के पीछे चप्पल लेकर दौड़ी, डंडे से पीटा, पुलिस ने रोका तो कहा- रोकने वाले आप कौन?
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है, ताकि विसर्जन कार्यक्रम शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके। भोपाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए डायवर्ट रूटों का ध्यान रखें।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें