Advertisment

Bhopal Durga Puja Special Train: 30 सितंबर से माता के भक्तों के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें ! जानें क्या है इनका शेड्यूल

आज से शुरू हुए नवरात्र पर्व पर अब भक्तों को देवी के स्थान घूमने का मौका मिलेगा। जिसके लिए भोपाल से 4 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

author-image
Bansal News
Bhopal Durga Puja Special Train: 30 सितंबर से माता के भक्तों के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें ! जानें क्या है इनका शेड्यूल

Bhopal Durga Puja Special Train: भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर आज से शुरू हुए नवरात्र पर्व पर अब भक्तों को देवी के स्थान घूमने का मौका मिलेगा। जिसके लिए भोपाल से 4 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

Advertisment

जानें क्या रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

आपको बताते चलें कि, यह ट्रेन 30 सितंबर से शुरू होते हुए विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना और रीवा से होते हुए जाएगी। मां शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 8 जोड़ी गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक 5 मिनट का हॉल्ट प्रदान किया गया है। आपको बताते चलें कि, यहां पर ये स्पेशल ट्रेनें चलेगी।

  • गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 30 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 1 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 9 अक्टूबर (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अक्टूबर (रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे रवाना होगी।

मैहर से क्या रहेगे स्टॉप

  • गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
Advertisment
hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh bhopal bhopal news MP news bhopal latest news Bhopal Railway News BHOPAL NEWS today Rani Kamlapati Station durga puja special train Rani Kamlapati-Rewa Special Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें