/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-DSP-Kalpana-Update.webp)
Bhopal DSP Kalpana Update
हाइलाइट्स
- वारदात के बाद से बता रहे फरार
- गुरुवार रात घर से जाने की सूचना
- डीएसपी के घर तंत्र-मंत्र की जानकारी
Bhopal DSP Kalpana Raghuvanshi Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी एक सहेली के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में फंसी डीएसपी (DSP) कल्पना रघुवंशी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने फरार चल रहीं महिला डीएसपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। इसके साथ ही, पुलिस विभाग ने उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
जांच अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी अपनी एक सहेली के घर गई थीं। जब सहेली मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर नहाने चली गईं, तब रघुवंशी ने इस दौरान मौका पाकर उनके पर्स में रखे लगभग ₹2 लाख नकद और एक मोबाइल फोन लेकर वहां से फरार हो गईं। इस घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें महिला डीएसपी नोटों की गड्डी ले जाते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।
एसआई के पद से शुरू की थी सेवा
वर्तमान में कल्पना रघुवंशी स्पेशल ब्रांच कैडर में तैनात थीं। उन्होंने एसआई (SI) के पद से अपनी सेवा शुरू की थी। चोरी जैसे गंभीर आपराधिक मामले में नाम आने और फरार होने के कारण, पुलिस महकमे में यह चर्चा तेज है कि महिला डीएसपी को जल्द ही बर्खास्त किया जा सकता है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
फरारी से पहले गेट पर बंधा 'ऑरेंज धागा
स्थानीय रहवासियों से मिली जानकारी के अनुसार, डीएसपी कल्पना रघुवंशी गुरुवार, 30 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे घर से निकली थीं। उनके जाने से पहले, उनके घर के गेट पर एक ऑरेंज (नारंगी) रंग का रहस्यमय धागा बंधा हुआ पाया गया, जिसने तंत्र-क्रिया की आशंका को और बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें: MP DGP Extension: कैलाश मकवाना 2026 तक बने रहेंगे DGP, गृह विभाग ने रिटायरमेंट लिस्ट से हटाया नाम
डीएसीपी के आवास पर आता था 'बाबा'
रहवासियों ने बताया कि डीएसपी के घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर, पेड़ों की आड़ में एक बाबा ने अपना अस्थाई ठिकाना बना रखा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह बाबा अक्सर देर रात डीएसपी के घर में तंत्र-मंत्र क्रिया करने के लिए आता था। इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों और बाबा की मौजूदगी से आसपास के रहवासी बेहद परेशान थे।
पूरे मामले की रहवासियों ने शिकायत की
ऑफ कैमरा बात करते हुए रहवासियों ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुरक्षा कारणों से कोई भी रहवासी कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Jabalpur Friday Holiday: जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल का नया आदेश, जुमे की छुट्टी, रविवार को लगेगी कक्षाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jabalpur-Anjuman-Islamiya-School-Order-Friday-Holiday.webp)
Jabalpur Anjuman Islamiya School Order Friday Holiday: मध्यप्रदेश में जबलपुर शहर के अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल ने एक नया और चौंकाने वाला शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। स्कूल प्रबंधन ने फैसला किया है कि अब शुक्रवार (जुमे) के दिन स्कूल में छुट्टी रहेगी और इसके बदले रविवार को नियमित कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें