MP Bhopal Jagdishpura Islam Nagar MD Drugs Factory Turkey Connection Exposed: भोपाल स्थित जगदीशपुरा के इस्लाम नगर में 92 करोड़ की एमडी ड्रग्स फैक्टरी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फैक्टरी का मास्टरमाइंड अंतर्राष्टीय ड्रग्स तस्कर सलीम उर्फ इस्माइल उर्फ डोला है, जो तुर्किये में बैठकर भारत के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स का बड़ा नेटवर्क फैला रहा था।
ड्रग्स फैक्टरी के कितने किरदार?
– मास्टरमाइंड सलीम हवाला के जरिए फैक्टरी के लिए पैसे और कच्चे माल की व्यवस्था करता था। सलीम पहले डी-कंपनी के सदस्य इकबाल मिर्ची का सहयोगी रहा है।
– मास्टरमाइंड सलीम वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी में एक्टिव है। उस पर एनसीबी ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
– अंतर्राष्टीय ड्रग्स तस्कर सलीम का भतीजा मुस्तफा कुब्बावाला अपने चाचा के साथ मिलकर इस पूरे नेटवर्क को चलाने में सपोर्ट कर रहा था। उसके खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।
– भोपाल की ड्रग्स फैक्ट्ररी अशोकनगर निवासी फैसल कुरैशी की देखरेख में चल रही थी। यह फैक्टरी अलग-अलग इलाकों में एमडी ड्रग्स पहुंचाने का बड़े केंद्र के रूप में बनाई गई थी।
– फैसल कुरैशी गुजरात की एक फार्मा कंपनी में काम करता था, जिसे यहां काम करते हुए इस नेटवर्क से जोड़ा गया। वह फार्मेसी में डिप्लोमा धारक है। उसे एमडी ड्रग्स बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी।
– इस नेटवर्क में विदिशा का रज्जाक खान भी शामिल है, जिसे फैसल कुरैशी ने अपने साथ मिलाकर भोपाल में फैक्ट्री स्थापित की। जिसक जरिए नेटवर्क फैलाया जा रहा था।
92 करोड़ मेफेड्रोन किया था जब्त
इस फैक्टरी पर 16 अगस्त को डीआरआई ने छापा मारा था। यहां से 92 करोड़ रुपए लागत की 61.20 किलो तरल मेफेड्रोन, 541.53 किलो कच्चा केमिकल, ड्रग बनाने की मशीनें और उपकरण जब्त किए थे।
डीआरआई अब आगे क्या करेगा ?
डीआरआई समेत अन्य जांच एजेंसियां अब सप्लाई लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। आरोपियों से पूछताछ में यह सामने लाने की कोशिश कर रही है कि आखिरी यहां तैयार एमडी ड्रग्स कहां सप्लाई की जा रही थी। मध्यप्रदेश और देश के कितने हिस्सों में यह ड्रग्स जा रही थी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Vehicle Scrapping: वाहन स्क्रैप कराएं और पाएं टैक्स में भारी छूट, नई गाड़ी पर भी मिलेगा डिस्काउंट, जानें पूरी प्रोसेस
Madhya Pradesh MP Vehicle Scrapping 2025: मध्यप्रदेश में पुराने कंडम वाहन और नए वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल परिवहन विभाग ने वाहनों पर लगने वाले टैक्स पर भारी छूट की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…