/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/drug-case-bhopal.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में छापा मारा
- आरोपी पुलिस पहुंचने से पहले फरार हो गया
- किफायतुल्लाह की पूछताछ से खुला नेटवर्क
Bhopal Drugs Case: भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने ड्रग्स तस्करी (drugs trafficking) के मामले में राजस्थान के झालावाड़ में छापामार कार्रवाई की। बुधवार (24 सितंबर) को हुई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ा सुराग मिला, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। इस कार्रवाई से ड्रग्स तस्करों के राजस्थान से जुड़े नेटवर्क का पता चला है।
आरोपी के खुलासे से मिली राजस्थान की लिंक
क्राइम ब्रांच को इस छापे की जानकारी ड्रग्स तस्कर किफायतुल्लाह (Kifayatullah) से पूछताछ में मिली थी। आरोपी ने खुलासा किया कि वह ड्रग्स के लिए राजस्थान के झालावाड़ इलाके के इमरान नामक व्यक्ति से संपर्क करता था। किफायतुल्लाह से हाल ही में 56.96 ग्राम एमडी ड्रग्स (MD powder) बरामद की गई थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि यासीन मछली मामले के तार भी राजस्थान से जुड़े हुए हैं। भोपाल में पकड़े गए अधिकांश ड्रग्स तस्करों का राजस्थान से कोई न कोई कनेक्शन रहा है।
ये भी पढ़ें- Jabalpur Wife Missing: पति ने बहन पर लगाया पत्नी को भगाने का आरोप, पुलिस से लगाई वापस लाने की गुहार
क्राइम ब्रांच की पिछली कार्रवाई
शनिवार को क्राइम ब्रांच ने करोंद इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग्स पैडलरों को रंगे हाथ पकड़ा था। इस दौरान 56.96 ग्राम एमडी पाउडर, एक चारपहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया गया। इस कार्रवाई में लगभग 50 लाख रुपए मूल्य के ड्रग्स और उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए आरोपी अफजल, किफायतुल्लाह और मंजूर के खिलाफ धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
[caption id="attachment_901810" align="alignnone" width="1279"]
आरोपी अफजल, मंजूर और किफायतुल्लाह।[/caption]
भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम अब राजस्थान में फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान के नेटवर्क को पकड़ना प्राथमिकता है, ताकि मध्यप्रदेश में ड्रग्स तस्करी के पूरे नेटवर्क को कमजोर किया जा सके।
[caption id="" align="alignnone" width="1024"]
क्राइम ब्रांच।[/caption]
Custodial Death Case: SC की फटकार के बाद CBI ने फरार टीआई-एएसआई पर 2-2 लाख रुपए का इनाम किया घोषित; ये है पूरा मामला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/guna-custodial-death-news-update.webp)
मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस हिरासत में 25 वर्षीय देवा पारदी की मौत के मामले में सीबीआई (CBI) ने अब तक फरार चल रहे तत्कालीन टीआई संजीत सिंह और एएसआई उत्तम सिंह पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कड़ी फटकार के बाद की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई से सवाल पूछते हुए पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें