Madhya Pradesh Bhopal Drug Smuggling Case: भोपाल से एक बड़ा एमडी ड्रग्स तस्कर क्राइम ब्रांच के हाथ लगा है। जिस वीआईपी कार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है, वह कार विधानसभा पास लगी व्हाइट स्कॉर्पियो और पिस्टल भी बरामद की गई है।
दरअसल, भोपाल के शाही दरबार के पास स्कॉर्पियो कार VIP नंबर – MP04 ZL 0999 खड़ी थी। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी की और वीआईपी कार समेत यासीन नाम के आरोपी को पकड़ा। उसके पास से क्राइम ब्रांच को 14 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया। गिरफ्तारी के दौरान क्राइम ब्रांच जवान और आरोपी यासीन से झड़प भी हुई।
क्लब 90 में चलाता था ड्रग्स कारोबार
पुलिस के मुताबिक, आरोपी यासीन के पास से पिस्टल भी बरामद की गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, यासीन क्लब 90 में भी ड्रग्स का अवैध कारोबार चलता था। ये वहीं क्लब है, जहां लव जिहाद रेप के आरोपी हिंदू लड़कियों को लाते थे।
बड़े नेटवर्क के खुलासे की आशंका
पुलिस ने आरोपी यासीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, MD ड्रग्स की तस्करी का बड़ा नेटवर्क सामने आने की आशंका है। यासीन से पूछताछ में कई बड़े नाम सामने आने की उम्मीद है। अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Cabinet Decisions 2025: उज्जैन-ग्वालियर ऑटो मोबाइल मेले में 50 प्रतिशत छूट को मंजूरी, एमपी में बनेगा डाटा सेंटर
Madhya Pradesh Cabinet Meeting 22 July 2025 Update: मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रालय में 22 जुलाई, मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…