/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Drugs-Case-Update.webp)
Bhopal Drugs Case Update
Bhopal Drugs Case: मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित ड्रग्स मामले में मछली परिवार के अवैध कॉलोनी पर प्रशासन एक्शन की तैयारी में है। पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा कर मछली परिवार के लोगों ने कॉलोनी काटकर लोगों को मकान सेल किए थे। अब कोर्ट ने कॉलोनी के कई रहवासियों को नोटिस जारी किए हैं। दस्तावेज सही न होने पर बुलडोजर चलने की चेतावनी।
डायमंड सिटी के लोगों को सबसे ज्यादा नोटिस
कोर्ट ने उन रहवासियों को नोटिस जारी किए हैं, जिन्होंने सरकारी जमीन पर बने मकान खरीदे हैं। इस मामले में सबसे ज्यादा नोटिस डायमंड सिटी कॉलोनी के रहवासियों को थमाए गए हैं। साथ ही कब्जा हटाने की कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस अवैध जमीन घोटाले में डायमंड सिटी कॉलोनी के 20 रहवासी शामिल हैं। सूत्र बताते हैं यदि इन रहवासियों के दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो इनके मकानों पर बुलडोजर चल सकता है।
नोटिस में क्या लिखा ?
आपके द्वारा पशुपालन विभाग को आवंटित शासकीय भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है।
उक्त प्रकरण में दिनांक 18.09.2025 दोपहर 2.00 सुनवाई नियत है। उपरोक्त नियत तिथि एवं समय पर अपने स्वत्व संबधित दस्तावेज लेकर न्यायालय में उपस्थित हों।
अनुपस्थिति की दशा में प्रकरण में आपके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी और फिर इन अवैध कब्जाधारियों को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं मिलेगा। इसके बाद कब्जा हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Tikamgarh Teacher Rishwat Case: टीकमगढ़ के सीएम राइज स्कूल में शिक्षक और प्यून एक लाख की घूस लेते गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें