Bhopal DRM News: रेल मंडल भोपाल (Railway Division Bhopal) के नये मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी (Devashish Tripathi) ने आज कार्यभार संभाल लिया है। निवर्तमान डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय (Saurabh Bandopadhyay) ने उन्हें चार्ज सौंपा। वर्तमान पद से पूर्व वे पश्चिम रेलवे में मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट/आपरेशन) के पद पर कार्यरत थे।
1992 बैच के रेल अधिकारी
नए रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा 1992 बैच के रेल अधिकारी हैं। अपनी रेल सेवा पूर्वोत्तर रेलवे के सोनपुर मंडल (Sonpur Division) में सहायक यांत्रिक इंजीनियर के रूप में वर्ष 1994 से प्रांरभ की। श्री त्रिपाठी वर्ष 1989 में संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा भारतीय रेल के लिये स्पेशल क्लॉस रेलवे एप्रेंटिस के रूप में चयनित हुये थे।
स्पेशल क्लॉस रेलवे एप्रेंटिस के रूप में हुए थे चयनित
त्रिपाठी वर्ष 1989 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय रेल के लिए स्पेशल क्लॉस रेलवे एप्रेंटिस के रूप में चयनित हुए थे। उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान,जमालपुर से यांत्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। त्रिपाठी के आज मंडल कार्यालय पहुंचने पर रेल सुरक्षा बल टीम ने उन्हें सम्मान दिया। वहीं, निवर्तमान डीआरएम बंदोपाध्याय को ससम्मान विदाई दी गई।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: ’23’ की लड़ाई, 1857 पर आई ! ग्वालियर में फिर सियासत गरमाई
Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान का पहला मैच 2 सितंबर को, जानें पूरा कार्यक्रम
Seema Haider Update: सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा? जानिए क्या बोले यूपी के स्पेशल डीजी
Chanakya Niti: इनमें छिपा है जीवन का सबसे बड़ा सबक, कभी नहीं खाएंगे धोखा
Bhopal DRM News, Railway Division Bhopal, Devashish Tripathi, Saurabh Bandopadhyay, Union Public Service Commission, UPSC, Bhopal Latest News, Bhopal Breaking News, Bhopal news in hindi, Bhopal Latest news in hindi, भोपाल डीआरएम न्यूज़, रेलवे डिवीजन भोपाल, देवाशीष त्रिपाठी, सौरभ बंदोपाध्याय, संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी, भोपाल नवीनतम समाचार, भोपाल ब्रेकिंग न्यूज़, भोपाल समाचार हिंदी में, भोपाल नवीनतम समाचार हिंदी में