Advertisment

Bhopal DRM Announcement : भोपाल DRM ने रेलवे स्टेशन को दीं 2 बड़ी सौगातें

author-image
Bansal News
Bhopal DRM Announcement : भोपाल DRM ने रेलवे स्टेशन को दीं 2 बड़ी सौगातें

हरदा। मध्य प्रदेश में इटारसी खंडवा रेलवे सेक्सन में हरदा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। गुरुवार को भोपाल से डीआरएम (DRM) हरदा पहुंचे और हरदा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने गुड्स शेड को शिफ्ट करने और आरोबी (ROB) के निर्माण की मंजूरी दी, जिससे नगर वासियों को जाम और प्रदूषण से निजात मिल सकेगी

Advertisment

भोपाल रेल मंडल के डीआरएम ( DRM) सौरभ बंधोपाध्याय गुरुवार को हरदा पहुंचे। यहां हरदा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया व प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के बाद पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि इटारसी खंडवा सेक्शन का हरदा महत्वपूर्ण स्टेशन है इस स्टेशन के उन्नयन का कार्य किया जाएगा, जिसमे प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 की लंबाई बड़ाई जाएगी यात्रिओं के बैठने की जगह का बिस्तार किया जाएगा फुड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा तथा लिफ्ट भी लगाई जाएगी, जिससे दिव्यांग यात्रियों को सुविधा मिलेगी

बता दें कि लंबे समय से की जा रही मांग को पूरी करते हुए करीब 6 करोड़ की लागत से गुड्स शेड को शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा, जिससे नगर वासियों को धूल और प्रदूषण से निजात मिल सकेगी। वहीं रेलवे फाटक बन्द होने से शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहते थी। अब जल्द ही PWD ओर जिला प्रशासन के सहयोग से ROB का निर्माण कर ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-08-at-8.20.10-PM.mp4"][/video]

Advertisment
madhya pradesh bhopal announcement Thursday गुरुवार harda declaration DRM Bhopal DRM Bhopal DRM Announcement: Bhopal DRM gave 2 big gifts to railway station on Thursday Bhopal DRM gave 2 big gifts to the railway station Gave 2 big gifts to the railway station Itarsi Khandva railway section भोपाल डीआरएम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें