Advertisment

Bhopal Hydroponic Weed Drug: भोपाल रेलवे स्टेशन से 24 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद, कीमत 72 करोड़, मास्टरमाइंड अरेस्ट

author-image
Vikram Jain
Bhopal Hydroponic Weed Drug: भोपाल रेलवे स्टेशन से 24 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद, कीमत 72 करोड़, मास्टरमाइंड अरेस्ट

हाइलाइट्स

  • ड्रग्स रैकेट के खिलाफ DRI की बड़ी कार्रवाई।
  • भोपाल रेलवे स्टेशन से 24 किलो ड्रग्स बरामद।
  • मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 1 करोड़ से ज्यादा कैश जब्त।
Advertisment

DRI Operation Weed Out Hydroponic Ganja Recovered: मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। MD ड्रग्स के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद अब डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने भोपाल स्टेशन से 24 किलो हाड्रोपोनिक वीड (गांजा) मादक पदार्थ बरामद किया है। ड्रग्स रैकेट के खिलाफ DRI ने 'ऑपरेशन वीड आउट' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही तस्करी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करते हुए ट्रेस 1 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है। इसके बाद छापामार कार्रवाई करते हुए खुफिया एजेंसी ने कुल 72 किलो वल्यूएबल हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 72 करोड़ आंकी गई है। इस मामले में पांच यात्रियों को भी पकड़ा गया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1958938186522218999

राजधानी एक्सप्रेस से नशे की तस्करी

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। 'ऑपरेशन वीड आउट' के तहत DRI ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर 24.186 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया, जिसे बेंगलुरु से दिल्ली ले जाया जा रहा था। यह खेप राजधानी एक्सप्रेस के माध्यम से भेजी जा रही थी और 19 अगस्त को भोपाल जंक्शन पर पकड़ी गई। इस अभियान के तहत न केवल भोपाल, बल्कि बेंगलुरु और नई दिल्ली में भी छापेमारी की गई। इस कार्रवाई को ड्रग तस्करी नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

publive-image

बेंगलुरु में थाईलैंड से लौटे यात्री को पकड़ा

सूत्रों के अनुसार, बुधवार 20 अगस्त को नई दिल्ली-बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस की तलाशी के दौरान 29.88 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया, जिसे दिल्ली भेजा जा रहा था। इसी ऑपरेशन के तहत बेंगलुरु में थाईलैंड से लौटे एक यात्री को एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 17.958 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। पूरी कार्रवाई के दौरान कुल 72.024 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 72 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Advertisment

मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कैश जब्त

DRI ने नई दिल्ली में ड्रग तस्करी सिंडिकेट से जुड़े एक अहम सहयोगी और इस रैकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.02 करोड़ रुपए कैश बरामद की गया है, जो इस अवैध कारोबार से जुड़ी आय मानी जा रही है। एजेंसी ने बताया कि अब तक गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में 5 यात्री और एक मुख्य संचालक (मास्टरमाइंड) शामिल हैं। इन सभी को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशनों, होटलों और विभिन्न ठिकानों पर एक साथ समन्वित अभियान चलाया गया। DRI के अनुसार, जब्त किया गया हाइड्रोपोनिक गांजा बेहद उच्च गुणवत्ता का है और इसकी तस्करी एक संगठित नेटवर्क के जरिए की जा रही थी।

एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का किया था भंडाफोड़

इससे पहले भी भोपाल में DRI ने नशीले पदार्थों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की थी। कुछ समय पहले शहर के जगदीशपुर इलाके में एमडी ड्रग्स (मेथाड्रोन) तैयार करने वाली एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। उस दौरान मौके से बड़ी मात्रा में रासायनिक सामग्री, उपकरण और तैयार ड्रग्स बरामद किए गए थे।

अब राजधानी एक्सप्रेस से हाइड्रोपोनिक गांजे की भारी खेप जब्त होने के बाद यह साफ होता जा रहा है कि मध्यप्रदेश नशे के कारोबार के एक उभरते हुए केंद्र के रूप में सामने आ रहा है। लगातार हो रही गिरफ्तारियां और बरामदगी इस ओर इशारा करती हैं कि ड्रग्स सिंडिकेट्स का एक संगठित नेटवर्क प्रदेश में अपनी जड़ें जमा रहा है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
bhopal news Bhopal Drug Case DRI Hydroponic Weed DRI Operation Weed Out Hydroponic Ganja bhopal dri seizes hydroponic weed Bhopal drug seizure Rajdhani Express drug bust 72 kg hydroponic cannabis Drug syndicate network Weed trafficking DRI arrests mastermind Delhi-Bengaluru train drug bust Illegal weed market MP Drug
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें